बयाना (भरतपुर)
बयाना की धरा के लाल पंजाब के वरिष्ठ IPS अधिकारी वीके भावड़ा को पंजाब का नया DGP बनाए जाने पर बयाना में उनके पैतृक निवास पर लोगों के पहुंचने और उनके परिजनों के स्वागत करने का सिलसिला जारी है।
भरतपुर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ की तरफ से वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक परमानन्द और डॉक्टर राधेलाल पण्डित, नन्दकिशोर ने स्टेशन रोड स्थिति बाग भावड़ा पहुंच कर वीरेश भावड़ा के छोटे भाई वरिष्ठ पत्रकार योगेश भावड़ा का साफा पहनाकर स्वागत किया। इसी प्रकार अपना घर संस्था बयाना के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता तोताराम पहलवान, लालाराम, विजेंद्र मास्टर व वट्टू मुरकी ने भी योगेश भावड़ा को साफा पहनाकर माल्यार्पण फल भेंट कर स्वागत किया और वीरेश भावड़ा के DGP बनने पर खुशी जाहिर कर कहा कि वीरेश भावड़ा एक सक्षम अधिकारी हैं और जल्द ही पंजाब की स्थितियों में सुधार आएगा।
इसी प्रकार गांधी विद्या मन्दिर के प्रबंध निदेशक और ओम मानव सेवा समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र शर्मा तथा गोमती सेवा समिति के उपाध्यक्ष पूरन चंद मित्तल ने भी योगेश भावड़ा को साफा पहनाकर स्वागत किया। भावड़ा ने उनको मिठाई खिलाई। इसी प्रकार विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय व विवेकानंद आईटीआई के प्रबंध निदेशक प्रेमशंकर शर्मा, समाजसेवी मथुरा प्रसाद शर्मा, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा नेता प्रदीप तिवारी, पेंशर समाज के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने भी भावड़ा से मुलाकात कर बड़े भाई वीरेश भावड़ा के DGP बनने पर बधाई दी।
बयाना की भावड़ा गली निवासी हरिशंकर भावड़ा, खेमचंद भावड़ा और घनश्याम भावड़ा, शैलू भावड़ा, राकेश भावड़ा ने भी भावड़ा के पैतृक निवास पर उनको हार्दिक बधाई दीऔर कहा कि वीरेश भावड़ा ने भावड़ा परिवार का नाम रोशन किया है। वयोवृद्ध समाजसेवी माधो प्रसाद शर्मा एवं वीरेश भावड़ा के शिक्षक रह चुके रामभरोसी मास्टर साहब ने खुशी जाहिर कर कहा कि मेधावी वीरेश के DGP बनने से पूरा भरतपुर गौरान्वित हुआ है। उन्होंने कहा की वीरेश शुरू से मेधावी छात्र था। इसी प्रकार दिनेश शुक्ला, जगदम्बा शुक्ला ने भी हर्ष व्यक्त कर कहा कि भावड़ा गली का एक सपूत पंजाब पुलिस के सर्वोच्य पद पर पहुंचा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में सक्रिय भूमिका निभा रहे विष्णु नामा व आनन्द टेलर के संचालक बनवारी लाल ने भी हर्ष व्यक्त किया है। पुराबाईखेड़ा के मूल निवासी और पिंकसिटी प्रेस क्लब के महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भावड़ा को शुभकामना संदेश भेजकर कहा है कि वीरेश भावड़ा के पंजाब DGP बनने से जयपुर के समूचे पत्रकार जगत को हर्ष हुआ है। रामेंद्र सोलंकी के चाचा उदयभान सिंह ने कहा है सबको को गर्व का अनुभव हुआ है।
स्वंत्रता सेनानी गोपालराम भावड़ा के निकट सहयोगी रहे सिकंदरा निवासी दिवंगत गोपीराम प्रधान के भतीजे एडवोकेट जयप्रकाश, रूपेंद्र सिंह एडवोकेट, दिनेश सिंह एडवोकेट और पुराबाइखेड़ा के पूर्व सरपंच चुरामन सिंह के पुत्र जाट महासभा के जिला उपाध्यक्ष परसराम सोलंकी ने भी वीरेश भावड़ा के पैतृक निवास पर पहुँचकर उनके छोटे भाई योगेश भावड़ा का माल्यापर्ण कर स्वागत किया और वीरेश भावड़ा के DGP बनने पर हर्ष व्यक्त कर कहा कि बयाना को सही मायने में देश व्यापी पहचान मिल गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
