जयपुर
राजस्थान के सरकारी महाविद्यालयों के शिक्षकों को चार माह बाद भी कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) का लाभ नहीं मिला है। जबकि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर CAS का लाभ देने हेतु सरकार को अपनी ओर से सिफारिश भेज चुका है। गहलोत सरकार उस फाइल पर कुंडली मार कर बैठी है। इस मामले को लेकर रुक्टा (राष्ट्रीय) ने सरकार को एक चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि महाविद्यालयों के शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का लाभ पात्रता तिथि से शीघ्र दिया जाए।
259 कॉलेज शिक्षक कर रहे हैं इंतजार
रुक्टा ( राष्ट्रीय ) के महामंत्री डॉ.सुशील कुमार बिस्सु ने पत्र में कहा है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में 25 फरवरी, 2021 को राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वरिष्ठ/ चयनित वेतनमान एवं पे बैण्ड – 4 का लाभ देने के लिए स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है, जिसमें 1 फरवरी, 2018 तक पात्र 259 शिक्षकों को नियमानुसार सीएएस का लाभ देने हेतु अनुशंषा किए चार महीने बीत चुके हैं, किंतु राज्य सरकार ने कैरियर एडवांसमेंट योजना का लाभ देने के आदेश अभी तक जारी नहीं किए हैं, जिससे शिक्षकों में असंतोष एवं आशंका का वातावरण गहराता जा रहा है।
टाइम स्केल के आधार पर पदोन्नतियां करने का वादा भूली सरकार
डॉ. बिस्सु ने बताया कि स्क्रीनिंग समिति की बैठक में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का लाभ बैठक तिथि से ही देने और रिफ्रेशर/ओरियंटेशन कोर्स की छूट का लाभ 31 दिसंबर, 2018 तक नहीं देने जैसे तथ्य संगठन के ध्यान में आए हैं, जो कि यूजीसी की गाइड लाइन के विरुद्ध हैं। जन घोषणा पत्र के बिंदु संख्या 25(2) में वादा किया गया है कि सभी पदोन्नतियां टाइम स्केल के आधार पर की जाएगी, इसके विपरीत यदि महाविद्यालय शिक्षकों को पात्रता तिथि से कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का नोशनल लाभ दिया जाता है तो यह राजकीय नियमों एवं नैसर्गिक न्याय के बिल्कुल विपरीत होगा तथा इससे न्यायालयों में अनावश्यक प्रकरण बढ़ेंगे।
यूजीसी के साफ निर्देश, फिर भी सो रही है सरकार
संगठन के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का लाभ पात्रता तिथि से ही देने के स्पष्ट प्रावधान न केवल यूजीसी के रेगुलेशन में हैं, अपितु राज्य में आज तक यह लाभ पात्रता तिथि से ही दिए जाते रहे हैं। अब यूजीसी से भी पुन: इस विषय में यह स्पष्टीकरण प्राप्त हो चुका है कि सीएएस के सभी लाभ पात्रता तिथि से ही देय हैं। ऐसी स्थिति में अब पात्र शिक्षकों को पात्रता तिथि से वास्तविक सीएएस के लाभ देने में बिलम्ब का कोई कारण नहीं है। डॉ.शर्मा ने मांग की है कि कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का पूर्ण लाभ पात्रता तिथि से दिए जाने के आदेश अविलम्ब प्रसारित किए जा जाएं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
- दीपावली के बाद भरतपुर में होगा विशाल वैश्य महासंगम | अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शुरू की तैयारियां
- FR लगाने की एवज में डीएसपी के रीडर ने मांगी 1.50 लाख रुपए की रिश्वत, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Bharatpur: यूडी टैक्स के नाम पर व्यापारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप, व्यापार महासंघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन
- Bharatpur: अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
- कॉल्विन शील्ड के लिए भरतपुर जिले की टीम घोषित | कार्तिक शर्मा कप्तान और अवदेश खटाना उप कप्तान