जयपुर
राजस्थान के सरकारी महाविद्यालयों के शिक्षकों को चार माह बाद भी कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) का लाभ नहीं मिला है। जबकि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर CAS का लाभ देने हेतु सरकार को अपनी ओर से सिफारिश भेज चुका है। गहलोत सरकार उस फाइल पर कुंडली मार कर बैठी है। इस मामले को लेकर रुक्टा (राष्ट्रीय) ने सरकार को एक चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि महाविद्यालयों के शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का लाभ पात्रता तिथि से शीघ्र दिया जाए।
259 कॉलेज शिक्षक कर रहे हैं इंतजार
रुक्टा ( राष्ट्रीय ) के महामंत्री डॉ.सुशील कुमार बिस्सु ने पत्र में कहा है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में 25 फरवरी, 2021 को राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वरिष्ठ/ चयनित वेतनमान एवं पे बैण्ड – 4 का लाभ देने के लिए स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है, जिसमें 1 फरवरी, 2018 तक पात्र 259 शिक्षकों को नियमानुसार सीएएस का लाभ देने हेतु अनुशंषा किए चार महीने बीत चुके हैं, किंतु राज्य सरकार ने कैरियर एडवांसमेंट योजना का लाभ देने के आदेश अभी तक जारी नहीं किए हैं, जिससे शिक्षकों में असंतोष एवं आशंका का वातावरण गहराता जा रहा है।
टाइम स्केल के आधार पर पदोन्नतियां करने का वादा भूली सरकार
डॉ. बिस्सु ने बताया कि स्क्रीनिंग समिति की बैठक में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का लाभ बैठक तिथि से ही देने और रिफ्रेशर/ओरियंटेशन कोर्स की छूट का लाभ 31 दिसंबर, 2018 तक नहीं देने जैसे तथ्य संगठन के ध्यान में आए हैं, जो कि यूजीसी की गाइड लाइन के विरुद्ध हैं। जन घोषणा पत्र के बिंदु संख्या 25(2) में वादा किया गया है कि सभी पदोन्नतियां टाइम स्केल के आधार पर की जाएगी, इसके विपरीत यदि महाविद्यालय शिक्षकों को पात्रता तिथि से कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का नोशनल लाभ दिया जाता है तो यह राजकीय नियमों एवं नैसर्गिक न्याय के बिल्कुल विपरीत होगा तथा इससे न्यायालयों में अनावश्यक प्रकरण बढ़ेंगे।
यूजीसी के साफ निर्देश, फिर भी सो रही है सरकार
संगठन के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का लाभ पात्रता तिथि से ही देने के स्पष्ट प्रावधान न केवल यूजीसी के रेगुलेशन में हैं, अपितु राज्य में आज तक यह लाभ पात्रता तिथि से ही दिए जाते रहे हैं। अब यूजीसी से भी पुन: इस विषय में यह स्पष्टीकरण प्राप्त हो चुका है कि सीएएस के सभी लाभ पात्रता तिथि से ही देय हैं। ऐसी स्थिति में अब पात्र शिक्षकों को पात्रता तिथि से वास्तविक सीएएस के लाभ देने में बिलम्ब का कोई कारण नहीं है। डॉ.शर्मा ने मांग की है कि कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का पूर्ण लाभ पात्रता तिथि से दिए जाने के आदेश अविलम्ब प्रसारित किए जा जाएं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- कमरा था छोटा, सपने थे बड़े… लेकिन उसी कमरे में थम गई सांसें – पोटलियों के बोझ तले दबकर दंपती की दर्दनाक मौत
- भरतपुर स्थापना दिवस पर फूलों की महक, हरित बृज सोसायटी ने सजाई अनूठी पुष्प प्रदर्शनी
- रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
- कोटा विश्वविद्यालय में ‘अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़’ पर सेमिनार: सफलता के सूत्रों से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण
- वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड
- भरतपुर स्थापना दिवस पर बांके बिहारी मंदिर में लगेगा फ्लावर शो
- कॉलेज में ‘रिश्वत’ से तय होती थी हाजिरी! ACB ने लिपिक को 20,000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का भव्य समापन, छात्राओं को मिला करियर संवारने का सुनहरा अवसर
- राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर
- ACB का ‘हाई वोल्टेज ट्रैप’! रिश्वतखोर AEN और बाबू को ऐसा करंट लगा कि उड़ गया भ्रष्टाचार का फ्यूज | कनेक्शन जारी करने के बदले मांगे थे एक लाख