चूरू जिले में स्टेट हाईवे-20 पर ट्रेलर और बोलेरो की भीषण टक्कर में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल, सभी आपस में रिश्तेदार।
चूरू जिले में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-20 पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। तेहनदेसर और कातर के बीच तेज रफ्तार ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हो गई।
सांडवा थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग किसी काम से सांडवा आए हुए थे। लौटते समय बोलेरो जैसे ही स्टेट हाईवे-20 से गुजर रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रेलर सड़क से दूर जाकर एक दीवार से जा टकराया।
हादसे में उम्मेदसिंह (55) पुत्र नवलसिंह, प्रहलाद सिंह (35) पुत्र भंवरसिंह निवासी लालगढ़, दलीप सिंह (25) पुत्र भवानीसिंह निवासी श्यामसर (नागौर), राजू कंवर (40) पत्नी मदनसिंह निवासी लालगढ़ तथा नारायण राम जाट (60) निवासी लालगढ़ की मौत हो गई।
वहीं मदन सिंह (42) पुत्र भंवरसिंह राजपूत, भेरूसिंह (21) पुत्र मदनसिंह और प्रेमसिंह (40) निवासी लालगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद बोलेरो में शव बुरी तरह फंस गए थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बीकानेर के राजकीय पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों के शवों को सांडवा मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
