राजस्थान – उत्तर प्रदेश के लिए बस सेवाएं सेवाएं बहाल, योगी सरकार ने दी मंजूरी

जयपुर / लखनऊ 

राजस्थान – उत्तर प्रदेश के शहरों में आवाजाही करने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली खबर आ रही है। इन दोनों राज्यों के बीच कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद एक बार फिर अंतरराज्यीय बस सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। उत्तराखण्ड आने-जाने वाले लोगों के लिए भी बस सेवा बहाल हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दोनों राज्यों के बीच बसों के संचालन की मंजूरी दे दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार से आगरा, मथुरा, लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों, उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों के लिए सेवाएं बहाल हो गई। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 3 मई से उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में राजस्थान से आने वाली बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी। तब से अब तक राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच बसों का संचालन बंद पड़ा था।

उत्तर प्रदेश प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण रोडवेज की बसें उत्तराखण्ड के शहरों में भी जा नहीं पा रही थीं। उत्तराखण्ड के शहरों में जाने के लिए उत्तर प्रदेश से ही होकर गुजरना पड़ता है। इस कारण लोगों को हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, हल्द्वानी जैसे शहरों में जाने के लिए वाया दिल्ली होकर जाना पड़ रहा था।

राजस्थान रोडवेज की बसें UP के इन शहरों के लिए हुईं रवाना
राजस्थान परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार कोविड से पहले हर रोज राजस्थान रोडवेज और यूपी रोडवेज की यहां से करीब 300 बसें यूपी के लिए संचालित होती हैं।

शनिवार को जयपुर से यूपी के आगरा, कानपुर, बरेली, सौरोंजी, फरूर्खाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, मथुरा, लखनऊ, हाथरस आदि शहरों के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया। लेकिन अभी UP रोडवेज की बसों का संचालन 25 अगस्त से शुरू होने की सूचना है।

अब लखनऊ से बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और जम्मू तक के लिए बसों की सेवाएं शुरू होंगी। 23 अगस्त की रात से ऑनलाइन सीटों की एडवांस बुकिंग शुरू होगी। बसों का संचालन 25 अगस्त से शुरू होगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?