जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की। एक निजी कम्पनी के दो कर्मचारी राष्ट्रीय पोषण अभियान में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लगाने के एवज में घूस मांग रहे थे। ACB ने आज उनको 35 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामकरण सिनसिनवार और मनोज हैं। ACB के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर के पद पर चयन के लिए एक निजी कंपनी मैसर्स वेदांती सॉल्यूशन एंड एनसी इंटरप्राइजेज को ठेका दे रखा है।

उन्होंने बताया परिवादी को कंपनी के सिग्नेचर अथॉरिटी रामकरण सिनसिनवार द्वारा डीसी के पद पर चयन करने की एवज में 45 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था। जिस पर परिवादी ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के सत्यापन के बाद मंगलवार को कंपनी के सिग्नेचर अथॉरिटी रामकरण सिनसिनवार और डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोज तंवर को 35 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। पूरा रिश्वत प्रकरण ICDS डिपार्टमेंट से जुड़ा है। दलाल ने पीड़ित से कल 10 हजार रुपए लिए थे।
बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे डाकघर के कैशियर से गन पॉइंट पर दिनदहाड़े लूटे 20 लाख
जयपुर में कोरोना ब्लास्ट, जानिए देश और प्रदेश का क्या है ताजा हाल
बच्चों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला
तबादलों से परेशान एक IAS, Tweet कर कुछ इस तरह कसा तंज
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा
इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव
देश को तीन महीने में मिलेंगे 3 CJI, जानिए कौन-कौन बनेंगे