झालावाड़
राजस्थान में सोमवार सुबह झालावाड़ (Jhalawar) जिले का मंडावर गांव उस वक्त दहल उठा जब बीजेपी से जुड़े कद्दावर नेता सुरेंद्र मेवाड़ा (Surendra Mewada) की दिनदहाड़े धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब मेवाड़ा बालाजी मंदिर से दर्शन कर लौटते हुए घर की ओर बढ़ रहे थे — तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार कर उन्हें सड़क पर लहूलुहान कर डाला।
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में श्री राजेंद्र अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही अस्पताल और मंडावर थाने पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
हत्या की साजिश, बेटे ने लगाए संगीन आरोप
मेवाड़ा के बेटे अभिषेक मेवाड़ा ने आरोप लगाया है कि हत्या एक पूर्व-नियोजित साजिश थी, जिसमें 5 से 6 लोगों का हाथ है। पुलिस में केस दर्ज हो चुका है और कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। मंडावर थाने के सब इंस्पेक्टर इशाक मोहम्मद के अनुसार, पूछताछ जारी है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
सत्ता, साजिश और पुरानी रंजिश की बू
सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम पूर्व में चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड में आ चुका है, जिसमें उन्हें ट्रायल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। स्थानीय राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ और पुराने दुश्मनों की लंबी फेहरिस्त इस हत्या को रंजिश का नतीजा बता रही है।
नाकाबंदी, सर्च ऑपरेशन और हाई अलर्ट
इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है, कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और मंडावर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिला प्रशासन भी मौके पर डटा हुआ है।
यह महज हत्या नहीं, बल्कि सत्ता के इर्द-गिर्द घूमते खून का तांडव है
पुलिस का दावा है कि जल्द ही साजिश की परतें उधेड़ी जाएंगी, लेकिन मंडावर की गलियों में आज भी गूंज रही है सुबह-सवेरे उठी चीखें और सियासत के लहू से सना बदला।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें