भुसावर में ‘मुस्कान एक पहल’ संस्था ने वार्षिकोत्सव पर 23 दंपतियों को ‘श्रवण कुमार सम्मान’ से सम्मानित किया। माता-पिता की सेवा का संदेश देने वाले इस स्नेहिल कार्यक्रम में हरिश्चंद्र शास्त्री, ब्रह्माकुमारी गीता देवी और विजय कुमार गुप्ता शामिल रहे।
भुसावर
भुसावर कस्बे में ‘मुस्कान एक पहल’ संस्था का वार्षिक उत्सव इस बार पूरी तरह मानवता को समर्पित रहा। नगर के एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित इस स्नेहिल समारोह में 23 ऐसे दंपतियों को ‘श्रवण कुमार सम्मान’ से नवाज़ा गया, जो अपने बुज़ुर्ग माता-पिता की हर जरूरत, हर भावना और हर क्षण का सम्मान करते हुए उनकी सेवा में लगातार जुटे हुए हैं।
संस्था के अरविंद मित्तल ने बताया कि यह सम्मान सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि उन परिवारों के प्रति समाज की सामूहिक श्रद्धा है, जो माता-पिता को बोझ नहीं, बल्कि आशीर्वाद मानते हैं। उनका कहना था — “समाज में बुज़ुर्गों की सेवा का संदेश जितना फैलेगा, उतनी ही घरों में खुशियों की रोशनी बढ़ेगी।”
कार्यक्रम में कन्या गुरुकुल भुसावर के हरिश्चंद्र शास्त्री मुख्य अतिथि रहे, वहीं ब्रह्माकुमारी गीता देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अग्रवाल समाज भुसावर के अध्यक्ष व व्यवसायी विजय कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद संस्था द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्पों, सेवा गतिविधियों और उनसे जुड़े उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन केवल सम्मान नहीं, बल्कि समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव की मजबूत नींव रखते हैं। पूरे कार्यक्रम का मनोहारी संचालन राजश्री मलिक ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
