भरतपुर जिला प्रमुख की सीट पर भाजपा का कब्जा, जगत सिंह हुए निर्वाचित| हार के बाद अब भरतपुर कांग्रेस में सिर फुटब्बल के संकेत

भरतपुर 

राजस्थान में भरतपुर की जिला प्रमुख की सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया। पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह को जिला प्रमुख निर्वाचित घोषित किया गया।

जगत सिंह को 28 जिला परिषद के सदस्यों के  वोट मिले। जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की हलीमा मात्र नौ मत ही ले सकीं। कांग्रेस ने जिला परिषद के चुनावों में 14 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया था। लेकिन जिला प्रमुख के चुनाव में उसके ही सदस्यों के वोट कांग्रेस को नहीं मिले।  पार्टी की उम्मीदवार  हलीमा के खिलाफ 5 कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की। इस कारण हलीमा सिर्फ 9  मतों का जुगाड़ कर सकीं।

भरतपुर में एक परिवर्तन की लहर, अब गांवों का विकास होगा: जगत सिंह 
नव-निर्वाचित जिला प्रमुख जगत सिंह  ने  शपथ लेने के बाद कहा कि  उनकी इस जीत से  साफ़ होता है कि भरतपुर में एक परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि  जितने भी कांग्रेस के सदस्यों ने मेरे पक्ष में वोट डाला है वह सभी ख़ुशी ख़ुशी आए  हैं क्योंकि सभी को पता है अगर विकास होगा तो बीजेपी ही विकास करवा सकती है। इसलिए उनहोंने मेरे पक्ष में वोटिंग की है।

जगत सिंह  ने  कहा कि अब ग्रामीण इलाकों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस के नेता सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है। लेकिन अब जिला परिषद में बीजेपी का बोर्ड बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होगा।

कांग्रेस के दावेदार का आरोप; सभी मंत्री और विधायक मिले हुए
भरतपुर में हार के बाद अब कांग्रेस में सिर फुटब्बल की स्थितियों के संकेत मिल रहे हैं। भरतपुर जिला प्रमुख के पद पर दावेदार बताए जा रहे कांग्रेस के भारत सिंह गादौली ने आरोप लगाया कि यहां सभी मंत्री और विधायक प्रधानी के चुनावों को लेकर मिले हुए हैं।  आपको बता दें कि कांग्रेस भारत सिंह गादौली को जिला प्रमुख का दावेदार बता रही थी लेकिन भारत गादौली का नाम जिला प्रमुख की दौड़ से अचानक हट गया।

आज जब भारत गादौली अपना वोट डालने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि  में जिला प्रमुख का दावेदार था। कांग्रेस के आलाकमान ने भी मुझे जिला प्रमुख का दावेदार बनाया था। लेकिन अचानक से मुझे जिला प्रमुख की दावेदारी से हटा दिया गया। सभी मंत्री और विधायक प्रधानी के चुनावों को लेकर मिले हुए हैं। मंत्री सुभाष गर्ग ने जिला प्रमुख के लिए मेरा साथ नहीं दिया। वह प्रधानी के चुनावों में व्यस्त थे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?