भरतपुर व्यापार महासंघ एक्टिव मोड में | इन मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 28 अगस्त को जिला मीटिंग

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की बैठक जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। 28 अगस्त को आदित्य रिसॉर्ट में जिला स्तरीय मीटिंग होगी जिसमें व्यापारिक समस्याओं और तीन साल में होने वाले विशाल व्यापारिक सम्मेलन पर चर्चा होगी। बैठक के बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अतिक्रमण व विकास कार्यों पर चर्चा की।

कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर

बैठक में जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल, जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, सह महामंत्री प्रदीप शर्मा, संगठन मंत्री बंटू भाई, मनीष मेहरा, राकेश मित्तल, विष्णु जैन, अंजुम सिंघल, गौरव सिंघल, ऑटोमोबाइल अध्यक्ष मोहनजी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि आगामी 28 अगस्त, गुरुवार को सुबह 11 बजे आदित्य रिसॉर्ट, घना रोड पर महासंघ की जिले स्तर की बड़ी बैठक होगी। इसमें सभी शहर और तहसीलों के व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री और जिला कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे। बैठक में व्यापारिक समस्याओं के साथ-साथ जिले में आ रही दिक्कतों और हर तीन साल में आयोजित होने वाले विशाल व्यापारिक सम्मेलन पर भी चर्चा की जाएगी।

इसी क्रम में शाम 5 बजे महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने यूडी टैक्स से संबंधित खामियों पर ज्ञापन सौंपा और शहर में चल रहे विकास कार्यों—फ्लाईओवर, सड़क, नालों और अतिक्रमण—को लेकर विस्तृत चर्चा की।

कलेक्टर ने व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे सामान रखकर किए जा रहे अतिक्रमण पर नाराजगी जाहिर की और जल्द ही ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रतिनिधि मंडल में जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा और सागर बजाज शामिल रहे।

महासंघ ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें और प्रशासन के सहयोगी बनें।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक | दिल्ली हाईकोर्ट ने CIC का आदेश पलटा, कहा- निजता पहले

Loan News: पहली बार लोन लेने वालों के लिए खुला बड़ा राज़ | अब सिर्फ CIBIL स्कोर से नहीं रुकेगा आपका सपना

कोठी बिक गई… और बेटा बिफर गया! भरतपुर राजपरिवार में बवाल, बाप-बेटे आमने-सामने, संपत्ति विवाद हाईकोर्ट की दहलीज पर

राजस्थान में वकीलों की जेब अचानक हुई भारी | भजनलाल सरकार ने फीस बढ़ाकर चौंकाया, 1 सितम्बर से लागू | जानिए किसे कितना मिलेगा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें