भरतपुर के व्यापारियों का 5 अक्टूबर को गोवर्धन में होगा सम्मेलन

भरतपुर 

भरतपुर के व्यापारियों का सम्मलेन 5 अक्टूबर को गोवर्धन में होगा। यह फैसला भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के कार्यकारिणी सदस्यों की भारत एजेंसी भरतपुर पर हुई बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने की।

महासंघ के जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने बताया कि बैठक में सितंबर में होने वाले जिला व्यापार महासंघ के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। इसमें सभी की सहमति से 5 अक्टूबर मंगलवार को भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के संपूर्ण जिले एवं तहसील की सभी व्यापारिक इकाइयों का  सम्मेलन श्रीनाथजी मंदिर पूंछरी का लोठा गोवर्धन पर किया जाना तय किया गया। गोयल ने बताया कि सम्मेलन में भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी तहसीलों व शहर के व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष मंत्री को आमंत्रित किया गया है।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के स्थापना दिवस को अब की बार करोना महामारी को देखते हुए सूक्ष्म रूप में मनाने का निर्णय किया गया है। इसलिए इस बार श्रीनाथजी मंदिर  पूंछरी का लोठा गोवर्धन में एक विशेष आयोजन रखा गया है। जिसमें जिला व्यापार महासंघ द्वारा व्यापारियों के लिए विशेष पूजा अर्चना एवं श्री नाथजी का अभिषेक कर सभी व्यापारियों के अच्छे स्वास्थ्य, उन्नत व्यापार की कामना की जाएगी

मीटिंग में ये थे उपस्थित
जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल, सीताराम उपाध्यक्ष, प्रमोद सर्राफ, मोहनलाल मित्तल, अनिल लोहिया, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश जी बजाज,  जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, शुमेष,  जिला महामंत्री मंत्री बंटू भाई, अशोक शर्मा, ओम प्रकाश टिंबर, सन्तोष खंडेलवाल, शेखर , हरिशंकर सर्राफ, किशन, तेजवीर, कमल, विष्णु लोहिया, प्रदीप शर्मा आदि काफी संख्या में संगठनों के अध्यक्ष-मंत्री शामिल हुए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?