भरतपुर (संजीव चीनिया, वरिष्ठ खेल पत्रकार)
राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) द्वारा जयपुर (Jaipur) में 4 सितंबर से आयोजित होने जा रही अंडर-19 महिला चैलेंजर ट्रॉफी (Under-19 Women’s Challenger Trophy) में भरतपुर (Bharatpur) की बेटियों ने नया इतिहास रच दिया है। जिले से एक साथ सात प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह पहला अवसर है जब भरतपुर की बेटियों ने राज्यस्तरीय मंच पर इतनी बड़ी संख्या में जगह बनाई है।
जिला क्रिकेट संघ (DCA) भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि कीर्ति कुमारी का चयन C टीम में, खुशी चौधरी का G टीम में, लावण्या शर्मा और अनुष्का का H टीम में, जानवी सिसोदिया का I टीम में तथा साक्षी नाथावत और स्नेहा सिनसिनवॉर का K टीम में हुआ है। यह चैलेंजर ट्रॉफी एक दिवसीय फॉरमेट पर आधारित होगी और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंडर-19 महिला राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ में उत्साह का माहौल रहा। चयनकर्ताओं सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल, अध्यक्ष विष्णु लोहिया, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन और अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, सदस्य नाहर सिंह पैंगौर, वीनू सिंह, त्रिलोकीनाथ शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, ज्ञानू जघीना, राहुल लोहिया, उत्तम शर्मा, मनीष भूरा, अमित सिंह, पावन कौनते, गिरीश शर्मा, अंकुर शर्मा, रविंद्र कौमारियाँ एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया ने खिलाड़ियों को बधाई दी और मिठाइयां बांटी।
जिले में खेल जगत से लेकर आम जनमानस तक इस चयन को लेकर खुशी की लहर है। सभी को उम्मीद है कि भरतपुर की बेटियां इस चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर राज्य टीम में अपनी जगह पक्की करेंगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में 400 साल पुराने मंदिर चोरी का खुलासा | मूर्तियां और नकदी उड़ाने वाले 4 चोर दौसा से गिरफ्तार
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें