भरतपुर
राजस्थान ताइक्वांडो द्वारा मान्यता प्राप्त भरतपुर ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के करीब 100 खिलाड़ियों ने सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में दमखम दिखाया। ऑक्टागन मेट और इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम पर आयोजित मुकाबलों ने प्रतियोगिता को तकनीकी रूप से और भी दिलचस्प बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद दीपक मुदगल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। जीत उत्साह देती है और हार से सीखने का मौका मिलता है।” उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कोच और खिलाड़ियों की ओर से दीपक मुदगल को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान भी किया गया।
प्रतियोगिता में फाइटर जोन अकैडमी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि जगदीश स्पोर्ट्स अकैडमी दूसरे और थान एन.एस. मार्शल आर्ट्स अकैडमी तीसरे स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में भानु प्रताप यादव, यदु यादव, ललित फौजदार, कोच सुमित कुमार, विजयपाल, मेघा, ऋतु, धीरज कुमार और निखिल तोमर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। यह आयोजन भरतपुर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें