भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत

भरतपुर (Bharatpur) के सेवर थाना क्षेत्र में अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार मां और छह साल के बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला का भाई गंभीर घायल है।

गुरुवार को सेवर थाना क्षेत्र में हुआ एक सड़क हादसा पूरे इलाके को झकझोर गया। अघापुर और दारापुर गांव के बीच तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार मां और उसके मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों के अनुसार, गांगरौली निवासी विनीत अपनी बहन मनीषा उर्फ गुड्डन (26) और उसके छह वर्षीय बेटे वंश को बाइक से रूपवास क्षेत्र के गांव ओंडेल जाट उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था। मनीषा अपने बीमार बेटे को चिकित्सकों को दिखाने के बाद वापस ससुराल लौट रही थी।

रास्ते में अघापुर और दारापुर गांव के बीच अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क से उछलकर पास के खेत में जा गिरे। हादसे में मनीषा और मासूम वंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि विनीत गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायल विनीत को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

सहायक उप निरीक्षक अवधेश ने बताया कि महिला और बच्चे के शवों को कब्जे में लेकर भरतपुर की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

एक ही परिवार के दो सदस्यों की असमय मौत से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक वंश इकलौता बेटा था, जिसकी मौत ने परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जहां गुमनाम दुकान का पता था, उसी पते पर ₹3,000 करोड़ का कर्ज मंजूर! | CBI जांच में सामने आया सरकारी बैंकों का चौंकाने वाला खेल

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।