भरतपुर के रंजीत नगर में बंदरों का कब्ज़ा | ई-ब्लॉक की गलियों में दहशत, लोग घरों में कैद – शिकायतों पर प्रशासन मौन | वीडियो

भरतपुर 

भरतपुर शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनियों में शुमार रंजीत नगर ई-ब्लॉक (वार्ड नंबर 60) इन दिनों बंदरों के आतंक से सहमा हुआ है। कभी शांत और सुंदर मानी जाने वाली यह कॉलोनी अब बंदरों के उत्पात से परेशान है। हालात इतने खराब हैं कि लोग घर से निकलने में भी डरने लगे हैं। बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं, महिलाएँ छत पर कपड़े सुखाने तक नहीं जा पा रहीं।

वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार

स्थानीय निवासी धर्मेंद्र धन्नो ने बताया कि नगर निगम और वन विभाग को कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “सुनवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है, कार्रवाई कभी नहीं होती। बंदर छतों से कूदते हैं, बालकनियों में घुस आते हैं, कई बार बच्चों को काट भी चुके हैं।”

निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में ई-ब्लॉक में बंदरों की संख्या बढ़कर दर्जनों में पहुँच गई है। रोज सुबह और शाम को झुंड के झुंड छतों और बिजली के खंभों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं। लोग लाठियाँ लेकर घर से बाहर निकलते हैं, फिर भी डर बना रहता है।

नगर निगम की लापरवाही पर लोग खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि निगम केवल त्योहारों या वीआईपी दौरों के वक्त ही सफाई और फॉगिंग करवाता है, जबकि आम दिनों में कोई ध्यान नहीं देता।

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि बंदर पकड़ने के लिए विशेष टीम भेजी जाए और कॉलोनी में स्थायी समाधान निकाला जाए, वरना किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

रंजीत नगर की यह स्थिति शहर के अन्य इलाकों के लिए भी चेतावनी है—अगर अब कदम नहीं उठाए गए, तो बंदरों का आतंक भरतपुर के कई और इलाकों को अपनी गिरफ्त में ले सकता है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार

ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा

जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें