भरतपुर (Bharatpur) के पंछी का नगला फ्लाईओवर पर देर रात दर्दनाक हादसा। शादी से लौट रहे युवक मुकेश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के बाद कई गाड़ियों ने कुचल दिया। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भरतपुर
सेवर थाना क्षेत्र में एक ऐसा भयावह सड़क हादसा हुआ कि फ्लाईओवर से गुजरने वालों की रूह कांप उठी। पंछी का नगला फ्लाईओवर पर एक युवक की मौत ऐसी दर्दनाक और वीभत्स थी कि सड़क सुरक्षा की पोल खुलती दिखाई दी।
मलाह गांव निवासी मुकेश सोमवार देर रात एक शादी समारोह से घर लौट रहा था। जैसे ही वह ओवरब्रिज की ओर बढ़ा, पीछे से किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की ताकत से मुकेश सड़क पर गिर पड़ा—लेकिन हादसा यहीं खत्म नहीं हुआ।
गुजरने वाली कई गाड़ियों ने बिना रुककर देखे, उसके ऊपर से वाहन दौड़ा दिए। कुछ ही मिनटों में उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और अवशेष दोनों लेनों में बिखर गए। राहगीरों ने यह दृश्य देखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी।
सूचना मिलते ही सेवर थाने के ASI अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे। हालत ऐसी थी कि पहचान करना लगभग असंभव था। बावजूद इसके, आसपास खड़े लोगों से मिली जानकारी के आधार पर शव की पहचान मुकेश के रूप में हो पाई।
परिजनों ने बताया कि वह शादी से खाना खाकर अकेले घर लौट रहा था, और ओवरब्रिज पार करते समय किसी वाहन ने उसे कुचल दिया।
हादसे की सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस टीम ने फ्लाईओवर पर गाड़ी खड़ी कर ट्रैफिक रोक दिया, ताकि क्षत-विक्षत शव को सुरक्षित तरीके से उठाया जा सके। इसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई और शव के अवशेषों को आरबीएम अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
