कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

भरतपुर 

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के आह्वान पर चांदपोल गेट से लेकर गोवर्धन गेट के परकोटे निवासियों ने तीसरे दिन जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना देकर परकोटे पर रहने वाले लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत गाइडलाइन जारी कराने की मांग की। आंदोलनकारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।

धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज ने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा लगातार तीसरे दिन धरने पर बैठकर सरकार से परकोटे के पट्टे दिलाने की गाइडलाइन जारी कराने की लगातार मांग की जा रही है। लेकिन शासन प्रशासन अपनी आंख मूंद कर  बैठा हुआ है। समय रहते संघर्ष समिति की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो शहर के परकोटे के निवासियों को सड़कों पर उतरकर रैली एवं प्रदर्शन कर उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

कैप्टन प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी वोटों से चुने हुए जनप्रतिनिधि परकोटे निवासियों की मांग पर गौर नहीं कर रहे जिसका खामियाजा भुगतना होगा। देवीसिंह ने कहा कि सभी परकोटे वासी  एकजुट हैं।  भागमल वर्मा ने कहा कि जो हमारे काम करेगा वही हम पर राज करेगा। हम झुकने वाले नहीं है। श्रीकृष्ण ने सरकार से शीघ्रताशीघ्र गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई। उन्होंने चेतावनी दी गाइडलाइन जारी नहीं की गई तो संघर्ष को भविष्य में तेज किया जाएगा।

आज इन्होंने दिया समर्थन
तीसरे दिन के धरने पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कबीर ने समर्थन करते हुए कहा कि परकोटे पर रहने वाले गरीब मजदूर की लड़ाई में उनका संगठन साथ है। इसी प्रकार अखिल भारतीय मिथला पार्टी भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. सोहनसिंह शर्मा एवं अखिल विश्व ब्राह्मण हिंदुत्व शांति  गोर्खा के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू शर्मा ने संघर्ष समिति के संयोजक को माला एवं साफा पहनाकर अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई।

इस धरने को महिला वर्ग से बॉबी देवी, बबली, बाबू लाल,निर्मेश, संजीव शर्मा, अवरार कुरैशी, दीपक कुमार, सरदार राजू सिंह, वीरेन्द्र गोठिया, हंसराज, पूरन सिंह, नसीर खान, सलीम कुरैशी, राजू शर्मा, बॉबी पहाड़िया, समदर सिंह आदि ने अपने संबोधन में राज सरकार से परकोटे के पट्टे देने की गाइडलाइन जारी कराने की मांग की।

धरने के अन्त में समिति के संयोजक जगराम धाकड़  ने  27 फरवरी रविवार को अटलबंध से लेकर  नीमदा गेट के परकोटे वासियों को धरने में भाग लेने का आह्वान किया गया और सभी का आभार व्यक्त किया। धरने में प्रहलाद गुप्ता ओमप्रकाश मिश्रा, प्रवीण चौधरी, राधेश्याम मिश्रीलाल, किशनलाल, गोविन्द, अनवार खान, राकेश श्रीवास्तव, देव मीणा, अशोक वर्मा, गोपिकान्त शर्मा, मानसिंह सागर, जानकी देवी देवीकौर, निरमा कौर, शान्ती कौर, बल्लोदेवी, मोहनी, सरदार गुरमत सिंह, सरदार आकाश सिंह, हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, जवाहर सिंह, भक्त सिंह, ईशाद खान, सौरव कुमार, त्रिलोकी। वेदप्रकाश, नईमुद्दीन सहित सैकड़ों  महिला पुरुष उपस्थित रहें।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात