गोवा वेस्ट जोन ग्रेडिंग में भरतपुर का कमाल | चार खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट, जिले को मिला नया गौरव

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

भरतपुर 

भरतपुर (Bharatpur) के खेल इतिहास में पहली बार जूडो खेल में चार खिलाड़ियों ने एक साथ ब्लैक बेल्ट हासिल कर भरतपुर का गौरव बढ़ाया है। गोवा (Goa) में 11 से 17 अक्टूबर तक आयोजित वेस्ट ज़ोन जूडो ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा (West Zone Judo Black Belt Grading Examination) में वेस्ट जोन के 7 राज्यों के करीब 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें भरतपुर से शामिल शिवानी सिसोदिया, भविष्य पंचोली, हिमांशी सिसोदिया और पूजा चौधरी ने शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्लैक बेल्ट प्राप्त की।

जिला जूडो संघ के सचिव ओंकार पंचोली ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि भरतपुर जिले के लिए ऐतिहासिक है। खास बात यह भी रही कि शिवानी सिसोदिया ने जूडो में दूसरी डिग्री ब्लैक बेल्ट (नी दान) हासिल कर भरतपुर जिले और भरतपुर संभाग की पहली महिला बनने का गौरव पाया है।

राजस्थान राज्य जूडो संघ के महासचिव एवं गुरु वशिष्ठ अवॉर्डी महिपाल ग्रेवाल और जिला जूडो संघ के संरक्षक व पूर्व प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि भरतपुर में जूडो खेल अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिले ने हाल ही में दो बार राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर अपनी सक्रियता साबित की है।

ओंकार पंचोली ने बताया कि शिवानी सिसोदिया लगातार तीन वर्षों से राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी हैं और राष्ट्रीय खेलों में भी जिले का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं हिमांशी सिसोदिया ने भी राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में मेडल दर्ज किया है।

इस उपलब्धि पर जिला जूडो संघ के पदाधिकारियों, कोचों और अभिभावकों में उत्साह देखा गया। शुभकामनाएँ देने वालों में गौरव सिंह, कुलदीप सिंह जघीना, श्याम सुंदर गौड़, लाखन पहलवान, आलोक पिंगोरा, सौरभ माथुर, दीपक तिवारी, महेंद्र सिंह चौहान, अक्षय तिवारी, संतोष चतुर्वेदी, मनोज दुबे, विवेक शर्मा, राजकुमार डब्बू सहित कई खेलप्रेमी शामिल रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भरतपुर में 20 करोड़ की जमीन पर फिर नगर निगम का कब्ज़ा | कुम्हेर गेट पर 4 JCB से अवैध निर्माण ध्वस्त | 25 साल तक 314 रुपए सालाना किराया भी नहीं भरा | वीडियो देखें

खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद

केंद्रीय कैबिनेट ने 8वां वेतन आयोग मंजूर किया, कर्मचारियों की जेब में होगा बड़ा इजाफा | 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ

देशी बैंकों में विदेशी पूंजी का इंजेक्शन, अब बदलेगा बैंकिंग का चेहरा | सरकार 49% तक FDI की इजाज़त देने की तैयारी में, RBI से मंथन जारी

सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल

बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।