भरतपुर में दरिंदगी: छेड़खानी के बाद लड़कियों को लोहे के पाइप से पीटा | बेहोशी की हालत में खेत में मिलीं दो युवतियां, पुलिस के हाथ अभी खाली

भरतपुर 

भरतपुर (Bharatpur) ज़िले के चिकसाना थाना क्षेत्र से गुरुवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। टहलने निकलीं दो लड़कियां अचानक गायब हो गईं और कुछ देर बाद सड़क किनारे एक खेत में बेहोशी की हालत में मिलीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें आरबीएम अस्पताल पहुँचाया, जहां शुक्रवार तड़के दोनों को होश आया। होश में आते ही लड़कियों ने जो दर्दनाक दास्तान सुनाई, उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस बयान से रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत

पीड़िताओं ने बताया कि आधा दर्जन युवक कार से आ धमके और उन पर अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने उन पर लोहे के पाइप और अवैध हथियारों से हमला बोल दिया। इतनी बेरहमी से पीटा कि दोनों सहेलियां वहीं खेत में बेहोश होकर गिर पड़ीं। हमलावर उनका मोबाइल भी छीन ले गए और फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि इनमें से एक लड़की नाबालिग है। परिजनों के अनुसार, ये युवक पिछले कई दिनों से स्कूल जाते वक्त उनका पीछा करते थे और आए दिन बदसलूकी करते थे। गुरुवार को हालात उस वक्त बिगड़ गए जब पीड़िताओं ने डटकर विरोध किया।

घटना की गंभीरता देखते हुए एसपी शंकर लाल मीणा और सीओ आकांक्षा चौधरी खुद अस्पताल पहुँचे और पीड़िताओं से बयान दर्ज किए। हालांकि अभी तक कोई आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है। पीड़िताओं ने साफ कहा है कि वे हमलावरों को पहचान सकती हैं।

गांव में वारदात के बाद से दहशत और गुस्से का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार लड़कियों की सुरक्षा कब सुनिश्चित होगी और अपराधियों पर कब तक नकेल कसी जाएगी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस बयान से रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत

हिमाचल विधानसभा में डीए पर संग्राम | नारेबाजी के बीच बीजेपी का वॉकआउट, सीएम सुक्खू ने बताई सरकार की ये लाचारी

घर-रेस्टोरेंट का बचा तेल अब उड़ाएगा हवाई जहाज | इंडियन ऑयल ने पानीपत रिफाइनरी में बनाया सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें