भरतपुर
गहलोत सरकार के सबसे चहेते मंत्रियों में से एक तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग को रविवार के दिन भरतपुर पहुंचने पर विरोध का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि गर्ग भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। रीट परीक्षा धांधली में सुभाष गर्ग और उनके नज़दीकियों के नाम सुर्ख़ियों में आने के बाद गर्ग का यह भरतपुर का यह पहला दौरा था और आते ही उनको यहां विरोध का सामना करना पड़ा।
आज सुभाष गर्ग भरतपुर में अछनेरा रोड पर नोंह पुलिया का शिलान्यास और बछामदी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन कक्षों के लोकार्पण सहित आधा दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे। जैसे ही REET के अभ्यार्थियों को इसकी जानकारी हुई वे महारानी श्री जया कॉलेज के सामने सड़क पर गर्ग के मार्ग में काळा झंडे लिए खड़े हो गए और जैसे ही इस रस्ते से गर्ग का काफिला निकला तो युवाओं ने अपने जेबों से काले झंडे निकाले और उनको लहराना शुरू कर दिया।
युवा REET पेपर लीक में उनका संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए सुभाष गर्ग इस्तीफा दो, सुभाष गर्ग मुर्दाबाद और न्याय और संघर्ष की लड़ाई में जब तक न्याय मिलेगा नहीं हम संघर्ष करते रहेंगे जैसे नारे लगा रहे थे। जब तक सुभाष गर्ग का काफिला इस मार्ग से निकल नहीं गया तब युवा प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाते रहे।
पहले लग चुके हैं पोस्टर
इससे पहले 4 और 5 फरवरी को भी सुभाष गर्ग के खिलाफ विरोध के स्वर फूटे थे। तब सुभाष गर्ग के भरतपुर स्थित आवास के आसपास के तमाम इलाकों में पोस्टर टांग दिए गए जिन पर ‘REET के पेपर मिलने का एकमात्र स्थान- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’ जैसी बातें लिखी हुई थीं। सुबह जब भरतपुर शहर के लोग सोकर उठे और टहलने निकले तो उनको सुभाष गर्ग के आवास की तरफ जाने वाली तमाम गलियों और इर्दगिर्द के इलाकों में ऐसे पोस्टर लगे मिले। जब लोगों ने पोस्टरों को नजदीक जाकर गौर से देखा तो उन पर लिखा था – ‘REET के पेपर मिलने का एकमात्र स्थान- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’। एक अन्य पोस्टर पर लिखा है- REET पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है, सम्पर्क करें: अध्यक्ष राजीव गाँधी स्टडी सर्किल। इसके बाद लोगों को माजरा समझ में आ गया। डा.सुभाष गर्ग राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
- सेवा, सौहार्द और संकल्प का एजेंडा | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की बोर्ड बैठक में 2026 की कार्ययोजना तय
- दीप, गीत और शपथ के बीच सेवा का पाठ | रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का षष्ठ दिवस विविध गतिविधियों के साथ सम्पन्न
