गांव लौटते सपने अधूरे रह गए… | भरतपुर में गैस टैंकर ने पति-पत्नी को कुचला, सड़क पर बिखरे शरीर के टुकड़े

भरतपुर 

सपनों के बोझ से लदी एक बाइक पर सवार पति-पत्नी अपने गांव लौट रहे थे। किसे पता था, घर से निकले उनके कदम कभी घर तक नहीं पहुंचेंगे। शनिवार सुबह जयपुर-आगरा हाईवे-21 पर एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने दोनों को इस कदर कुचल डाला कि उनके शरीर के टुकड़े सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए।

मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट

ये दिल दहलाने वाला हादसा मथुरा गेट थाना इलाके के सारस चौराहे के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ। मृतकों की पहचान नेत्रपाल (40) और उनकी पत्नी कमलेश के रूप में हुई है, जो भरतपुर के हेलक गांव के रहने वाले थे।

नेत्रपाल अपनी पत्नी कमलेश के साथ शुक्रवार को भरतपुर अपने साले का हालचाल जानने आए थे। सुबह-सुबह दोनों अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही सारस चौराहे पर पहुंचे, जयपुर की ओर से आ रहे गैस टैंकर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। एक पल में जिंदगी खत्म हो गई। दोनों के शव इतने क्षत-विक्षत हो गए कि सड़क पर खून और मांस के लोथड़े बिखर गए।

हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर को करीब 500 मीटर दूर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। आसपास के लोग भी इस मंजर को देखकर कांप उठे। किसी ने बताया कि सड़क पर खून की धार बह रही थी और बाइक के पास सिर्फ टूटी चप्पलें और बिखरे सामान रह गए थे।

मथुरा गेट थाना पुलिस और सारस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। सारस चौकी प्रभारी राधाकृष्ण ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। टैंकर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

नेत्रपाल और कमलेश के दो छोटे बच्चे गांव में उनका इंतजार कर रहे थे। उन्हें नहीं पता कि उनके मां-बाप अब कभी वापस नहीं आएंगे। गांव में मातम पसरा है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट

भरतपुर के थाने में पॉक्सो आरोपी की फांसी: खुदकुशी या पुलिस कस्टडी में कत्ल?

काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें