भरतपुर
भरतपुर जिले की सबजूनियर और जूनियर जूडो टीम का चयन एक चयन स्पर्धा के माध्यम से किया गया। जिल जूडो संघ के सचिव ओंकार पंचोली ने ये जानकारी दी।
भरतपुर में खून से सनी दुकान | फ्री में सामान नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या
पंचोली ने बताया कि इंदिरा नगर स्थित कराटियन्स स्पोर्ट्स एकेडमी में जिला जूडो संघ द्वारा सबजूनियर और जूनियर वर्ग की जिला जूडो चयन ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत महावर, कमांडेंट 7 बटालियन आरएसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधारी तिवारी, पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव चीनिया अध्यक्ष जिला वेटलिफ्टिंग संघ, धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
जूनियर वर्ग के 55 किलो भार वर्ग में भविष्य पंचोली, 60 किलो में हिमांशु चौधरी, 66 किलो में दीपांशु, 73 किलो में आदित्य प्रताप सिंह, 81 किलो में अमित फौजदार, 90 किलो में वेद प्रकाश, 100 किलो में अंकेश्वर व महिला वर्ग के 44 किलो में नंदनी, 48 किलो में लावण्या सिंह, 52 किलो में भूमि सिंह, 57 किलो में सलोनी फौजदार, 63 किलो मेंं शिवानी मीणा, 70 किलो में अन्नू चौधरी, 78 किलो में साक्षी कुमारी का चयन किया गया।
इसी तरह सबजूनियर वर्ग के बालक वर्ग के 35 किलो में सिद्धार्थ लवानिया, 40 किलो में भविष्य चौधरी, 45 किलो में तारक्ष, 50 किलो में निवेश कटारा, 55 किलो में कृष्णा सिंह, 60 किलो में पवन कुमार और बालिका वर्ग के 28 किलो में छवि चौधरी, 32 किलो में छवि कुमारी, 36 किलो में लक्षिता, 44 किलो में लवीना सिंह, 48 किलो में अवनी सिंह का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि गणपत महावर ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपने उदबोधन में कहा कि जूडो एक बहुत ही अनुशासित और सभ्य खेल है। खेल केवल शारीरिक रूप से ही नहीं मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। खेल हमारे जीवन का एक अंग है, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसी वाक्य को हमारी खिलाड़ी बेटी रिचा सिसोदिया ने चरितार्थ किया है जिसने ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते अपितु दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय को टॉप किया है। यह एक उदाहरण उन लोगों के लिए है जो शिक्षा से खेल को अलग रखते हैं।
अलीशेर, पूजा चौधरी, निशा कुमारी, रोहित गुर्जर, रवि सैनी ने चयन स्पर्धा में टेक्निकल ऑफिशियल की सफल भूमिका निभाई। जिला जूडो संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि चयनित जूनियर टीम 18 से 20 जुलाई तक खंडेला, सीकर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय जुनियर जूडो प्रतियोगिता में भाग लेगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भरतपुर में खून से सनी दुकान | फ्री में सामान नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को किया मनोनीत, इन लोगों के नाम शामिल
मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट
काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें