भरतपुर जिला खादी ग्रामोदय समिति की बैठक में कर्मचारियों को एक माह का बोनस देने का फैसला, मनोनीत सदस्यों को भी दिलाई शपथ

भरतपुर 

भरतपुर जिला खादी ग्रामोदय समिति की साधारण सभा की बैठक समिति के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष रामभरोसी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समिति के नव मनोनीत आधा दर्जन सदस्यों को पद की शपथ दिलाई और राज्य सरकार द्वारा खादी उत्पादन सामग्री पर विशेष छूट,साल 2020 एवं 2021 के खादी उत्पादन एवं बिक्री तथा खादी के कर्मचारियों  को दीपावली का बोनस पर विस्तार से चर्चा की गई।

सर्वसम्मति से कर्मचारियों को दीपावली पर्व पर एक माह का वेतन बोनस के रूप में दिए जाने के प्रस्ताव को पारित किया गया, साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा खादी उत्पादन को बढावा देने के उददेश्य से खादी बिक्री पर 50 छूट के निर्णय की सराहना की।

बैठक में समिति के अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि भरतपुर जिला खादी ग्रामोदय समिति ने गुजरे छह दशक के कार्यकाल में खादी उत्पादन जगत में अनेक र्कीतिमान स्थापित किए और आज भी जारी है। यहां के उत्पादन से खादी जगत में देश-विदेश में भरतपुर एवं राजस्थान की विशेष पहचान कायम की। उन्होंने कहा कि राजस्थान के गांधी एवं पूर्व वित्त मंत्री मास्टर  आदित्येन्द्र ने साल 1960-61 में भरतपुर जिला खादी ग्रामोदय समिति की स्थापना की, जो आधुनिक युग में भी संचालित है। अब समिति के द्वारा उत्पादित रजाई,फर्स,गद्दे,चादर,तौलिया,चर्म के जूते,चप्पल आदि की मांग देश के कई राज्य एवं नेपाल, श्रीलंका, भूटान आदि से भी आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार ने दूसरी बार खादी के उत्पादन की बिक्री पर 50 प्रतिशत छूट दी,जो 31 दिसम्बर 2021 तक जारी रहेगी। उक्त छूट से खादी उत्पादन सामग्री की मांग अधिक आने लगी है।

मीटिंग में मनोनीत सदस्य संजीव गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता, के.के.अग्रवाल सीए, दिनेशचन्द शर्मा, सन्तोष शर्मा, राकेश गुप्ता को पद की शपथ दिलाई और सभी का अभिनन्दन किया गया। समिति के मंत्री राजेन्द्र शर्मा एवं सह मंत्री दाऊदयाल गुप्ता ने बताया कि साल 2020 में समिति को शुद्ध लाभ  लाभ करीब 18 लाख हुआ। इस साल 2021-22 में 175 लाख का लक्ष्य रखा गया,जिसे समय पर पूरा कर लिया जाऐगा। बैठक में योगेश सिंघल,चन्दभान गुप्ता, सोहनलाल अग्रवाल आदि ने समिति के उत्पादन एवं बिक्री आदि की सराहना की।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?