भरतपुर
भारत विकास परिषद् (Bharat Vikas Parishad) भरतपुर शाखा द्वारा शनिवार को हरियाली तीज के उल्लास और सावन की मस्ती को मनाने हेतु प्रेम गार्डन, सेक्टर-3 में एक भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। परिषद् परिवार की महिला संयोजिका श्रीमती मीरा गर्ग एवं अन्य महिलाओं ने मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात वंदे मातरम् गान से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।
भक्ति, संस्कृति और उत्साह से सजा तीज महोत्सव
परिषद् सचिव रवि जिंदल ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत बच्चों, युवतियों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती आधारित भजन, नृत्य और मल्हार से हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण रही श्रावण तीज की पौराणिक कथा पर आधारित लघु नाटिका, जिसे श्रीमती हिमानी जिंदल के निर्देशन और श्रीमती नैना गोयल के प्रशिक्षण में तैयार किया गया। इस नाटिका में शालिनी जैन, आशा अग्रवाल, पुष्पलता अग्रवाल, गीता सिंघल, मोनिका तायल, रेखा जैन, अंबिका अग्रवाल, ज्योति मंगल, जिया जिंदल, कुंज, मानवी, जूही, कनिष्का और कुंजल गोयल ने सजीव अभिनय कर दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त की।
देशभक्ति का भाव, शहीदों को श्रद्धांजलि
हरियाली तीज के इस उल्लास के बीच कारगिल विजय दिवस को भी सम्मानपूर्वक स्मरण किया गया। समस्त परिषद् परिवार ने भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
सेवा कार्यों की घोषणा और रियायती स्वास्थ्य सुविधा
कार्यक्रम में परिषद् अध्यक्ष मुनीष अग्रवाल ने आगामी सेवा सप्ताह में सभी सदस्यों की भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जयपुर स्थित सी के बिड़ला हॉस्पिटल के साथ परिषद् शाखा का रियायती अनुबंध हो चुका है, जिसके तहत परिषद् परिवार को नियमानुसार ओपीडी व आईपीडी में आर्थिक छूट मिलेगी।
सम्मान समारोह में अग्रसेन विद्यापीठ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का अभिनंदन
इस मौके पर श्री अग्रसेन विद्यापीठ समिति, भरतपुर के त्रिवार्षिक चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित परिषद् के सम्माननीय सदस्यों कृष्ण कुमार अग्रवाल, राकेश बंसल, सीए विनय गर्ग, मुनीष अग्रवाल, सीए केके अग्रवाल, गौरीशंकर गर्ग और जितेंद्र अग्रवाल का पुष्पमालाओं व अभिनंदन पत्रों से भव्य सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा कंसल एवं श्रीमती नीतू गर्ग ने किया। अंत में श्रीमती मीरा गर्ग ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट कर आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें