नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
भरतपुर
भरतपुर स्थित कला मंदिर सी.से. स्कूल शनिवार को एक खास आयोजन का गवाह बना, जहां राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय ने पर्यावरण संरक्षण और वित्तीय साक्षरता – दोनों मोर्चों पर सार्थक पहल की। वृक्षारोपण के साथ-साथ छात्रों को बैंकिंग और डिजिटल जागरूकता की बारीकियां भी सिखाई गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुनील अग्रवाल और विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आशा चौधरी ने की। इस मौके पर बैंक से सुश्री अल्का मीना, श्री मनोज सोनी, श्री नरेश खंडेलवाल, श्री प्रशांत पराशर, श्री शिशिर जैन, श्री राजेंद्र प्रसाद, श्रीमती नीलम राहुल, और श्रीमती ऋतु चौधरी भी मौजूद रहे। स्कूल की ओर से श्री मनीष पांडेय, श्री मुकुल ठाकुर, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हर पौधा एक जिम्मेदारी, हर बच्चा एक संरक्षक
विद्यालय परिसर में अनेक फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण का यह संदेश सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहा — स्कूल प्रबंधन ने निर्णय लिया कि प्रत्येक छात्र एक पौधा गोद लेकर उसकी देखभाल करेगा। इससे छात्रों में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना मजबूत होगी।
बैंकिंग ज्ञान की पाठशाला बनी स्कूल
वित्तीय साक्षरता चौपाल में सुनील अग्रवाल ने विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें बैंकिंग से जुड़े अहम पहलुओं से अवगत कराया।
उन्होंने डिजिटल साक्षरता, डिजिटल फ्रॉड से सुरक्षा, बचत की आदत, और सरकारी बीमा योजनाएं (PMSBY, PMJJBY, APY), PMJDY खाते, Re-KYC और बैंकिंग लोकपाल जैसे विषयों पर रोशनी डाली।
बच्चों ने भी पूरे जोश से हिस्सा लिया, सवाल पूछे और विचार साझा किए। इस संवाद ने उन्हें सिर्फ आर्थिक रूप से जागरूक नहीं किया, बल्कि डिजिटल युग की सावधानी भी सिखाई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हद है भाई… बैंक है या बंधक केंद्र! | किस्त नहीं चुकाई तो बैंक ने पत्नी को ही बंधक बना लिया
