‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
भरतपुर
राज्य स्तरीय 69वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता (14 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग) का शुभारम्भ भरतपुर (Bharatpur) लोहागढ़ स्टेडियम में बुधवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के मुख्य आतिथ्य में ध्वारोहण के साथ हुआ। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) राहुल सैनी, शिक्षाविद् सुनील चतुर्वेदी, आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) अतुल चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद
मुख्य अतिथि बेढ़म ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शरीर और मन दोनों को संतुलित करते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपने सपनों को साकार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को स्कूल स्तर से लेकर राष्ट्रीय और ओलम्पिक स्तर तक प्रोत्साहित करने के लिए कई सुविधाएँ और योजनाएँ प्रारंभ की गई हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्म नियुक्ति, नए स्टेडियम और खेलों की पारंपरिक क्षमता के आधार पर जिलेवार खेल अकादमियों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि आईटी युग में भी युवाओं को जमीन स्तर से खेलों में प्रेरित करना आवश्यक है, जिससे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकें।
शैक्षणिक उन्नयन पर भी बोले मंत्री
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसेवा में लगातार सुधार कर रही है। उन्होंने आयुष्मान योजना, रामसेतु जल परियोजना, मिड-डे मील, स्कूली छात्राओं को स्कूटी व साइकिल वितरण, सहित कई पहलें गिनाईं और कहा कि सरकार विकसित राजस्थान की दिशा में संकल्पित है।
प्रतियोगिता का पैमाना
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बालिका वर्ग की 41 टीमें, बालक वर्ग की 44 टीमें, कुल 893 खिलाड़ी तथा 250 प्रभारी शिक्षक भाग ले रहे हैं।
समारोह में प्रधानाचार्य शिवानी दायमा, सीडीओ अनित कुमार, विजय सिंह, डॉ. अशोक सिंह, केदार बारां सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक और नागरिक उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद
सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
