जयपुर
भारत स्काउट एवं गाइड (Bharat Scouts and Guides) जिला मुख्यालय दौसा के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामकुंड में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अभिरुचि एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन, उनके बलिदान और मातृभूमि के प्रति अडिग समर्पण को याद करते हुए उन्हें भारत का सच्चा महानायक बताया।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बदले चार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राजस्थान में इनको लगाया CJ
प्राध्यापक बृज मोहन मीना ने कहा, भारत के इतिहास में जब भी स्वाभिमान और स्वतंत्रता की बात होती है, तो सबसे पहले महाराणा प्रताप का नाम जुबां पर आता है। उन्होंने सिद्धांतों की खातिर सब कुछ कुर्बान कर दिया। शिविर संचालक संजीव रावत ने प्रताप को जनमानस के हृदय में जीवित नायक बताया। उन्होंने कहा, महाराणा प्रताप की वीरता आज भी राजस्थान और भारत के लोकगीतों, कथाओं और साहित्य में गूंजती है। वे सच्चे राष्ट्रनायक थे। सीओ स्काउट प्रदीप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, भारत वीरों की भूमि है और महाराणा प्रताप जैसे योद्धा हमारी अस्मिता के प्रतीक हैं। उनकी जयंती पर हम सबको उनकी जीवनगाथा से प्रेरणा लेकर भीतर की बहादुरी को जगाना चाहिए।
इस अवसर पर नरेश शर्मा, विष्णु शर्मा, गरिमा, मधु गुप्ता, राजीव त्रिवेदी, सुरेश विजय, हरिओम शर्मा, कुलदीप राजपूत, कालूराम प्रजापत, अंकित तथा अन्य रेंजर्स व रोवर्स सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने महाराणा प्रताप के जीवन प्रसंगों को रंगों के माध्यम से जीवंत किया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु शर्मा ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बदले चार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राजस्थान में इनको लगाया CJ
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें