सोते-सोते राख हो गए दो भाई, तीसरा झुलसकर जिंदगी-मौत से जूझ रहा

बाड़मेर 

राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले के भाड़खा गांव की जस्तानियों की ढाणी में रविवार तड़के दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक ही कमरे में सो रहे तीन युवकों में से दो की आग में जलकर मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरे कमरे को निगल लिया, जब तक लोग पहुंचे, सबकुछ खाक हो चुका था।

सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल

जानकारी के अनुसार, गांव के देवीलाल शनिवार रात अपने भाई शंकराराम के घर पर गए थे। उनके साथ बेटा जसराम (21) भी था। रात को जसराम अपने चचेरे भाई अरुण (19) और राजूराम (12) के साथ एक ही कमरे में सो गया। तड़के करीब 5 बजे अचानक कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि तीनों बाहर नहीं निकल सके।

ग्रामीणों ने शोर सुनते ही दौड़ लगाई, लेकिन दरवाजा तोड़ते-तोड़ते देर हो चुकी थी। अंदर का मंजर देखकर सबकी रूह कांप उठी — अरुण और राजूराम की मौके पर ही जलकर मौत हो चुकी थी, जबकि जसराम बुरी तरह झुलस गया था।

गंभीर हालत में उसे बाड़मेर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

हादसे की सूचना पर एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा और तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूरी जानकारी ली। गांव में माहौल मातमी हो गया है — हर कोई इस दर्दनाक मंजर को याद कर सिहर उठा है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल

हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: लोन डिफॉल्ट का बोझ कर्मचारी पर नहीं डाला जा सकता, बैंक को करनी होगी ग्रेच्युटी अदा

कौन बनेगा भारत का नया CJI? | केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट में उत्तराधिकारी के नाम पर मंथन तेज़

बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा

सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें