भरतपुर के आयुष का जयपुर में सम्मान

जयपुर  

श्री खण्डेलवाल वैश्य एज्युकेशनल ट्रस्ट और अखिल भारतीय खण्डेलवाल विचार मंच की ओर से अलग-अलग आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भरतपुर निवासी आयुष खण्डेलवाल का सम्मान किया गया। उसे यह सम्मान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कला वर्ग में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मिला। आयुष ने अपने वर्ग में खण्डेलवाल समाज में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।

श्री खण्डेलवाल वैश्य एज्युकेशनल ट्रस्ट की ओर से रविवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित केवीजीआईटी स्थित आर.बी. डंगायच ऑडिटोरियम में हुए राज्य स्तरीय प्रतिभा समारोह में सम्मान स्वरूप आयुष को 11 हजार रुपए का चेक, शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयुष का सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी राजकुमार गुप्ता, वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ. सुरेश गुप्ता व प्रमुख समाजसेवी आत्माराम गुप्ता ने किया। आयुष भरतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेश खण्डेलवाल और खण्डेलवाल विचार की सम्पादक सोनू खण्डेलवाल के छोटे पुत्र हैं।

इससे पहले आयुष को अखिल भारतीय खण्डेलवाल विचार मंच (केवीएम) की ओर से भी सम्मानित किया गया था। मंच की ओर से आयुष को सम्मान स्वरूप साफा, दुपट्टा, शील्ड, प्रमाण-पत्र के साथ एक हजार रुपए नकद और एक किलो मिठाई, गिफ्ट हैम्पर, पानी की बोतल व एक शर्ट प्रदान की गई। आयुष उस समय अपना सम्मान लेने जयपुर नहीं जा सके पाए। इस कारण मंच ने उनकी पूरी सामग्री भरतपुर भिजवाई, जिसे मंच के सदस्य एवं संत सुंदरदास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद खण्डेलवाल, सचिव सुरेश मेठी, खण्डेलवाल समाज के शहर अध्यक्ष रमेश चंद खण्डेलवाल रारह वाले, महामंत्री मुरारी लाल खण्डेलवाल, वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया, खण्डेलवाल समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नैमचंद खण्डेलवाल, पूर्व शहर अध्यक्ष हरीशंकर मुसद्दी ने प्रदान कर सम्मानित किया। खण्डेलवाल समाज के युवा मण्डल एवं महिला मण्डल ने आयुष के सम्मानित होने पर खुशी जताई।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

पिता का साया…

आइए पुराने जमाने को याद करते हैं…

बंद पड़ा खाता अब फिर से होगा चालू… वो भी बिना चक्कर लगाए | RBI ने निष्क्रिय खातों को एक्टिव करने के लिए दिए नए आदेश

अब 18 डिग्री पर AC चलाना होगा बीते जमाने की बात | सरकार लाएगी नया नियम, 20 से नीचे नहीं, 28 से ऊपर नहीं होगा तापमान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें