राजस्थान में वित्त आयोग का पुनर्गठन, भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी अध्यक्ष नियुक्त | रिटायर्ड आईएएस नरेश कुमार ठकराल को सचिव बनाया गया

जयपुर 

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आगामी डेढ़ वर्ष के लिए नए वित्त आयोग के गठन के आदेश दिए हैं। इस आयोग की बागडोर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को सौंपी गई है, जबकि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नरेश कुमार ठकराल को आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

निर्बाध सेवा एक, नियुक्ति तिथि दो | 14 साल से पेंशन के लिए भटक रहे राजस्थान के समायोजित शिक्षाकर्मी, कोर्ट के फैसले भी पड़े हल्के

आयोग का कार्यकाल इस अधिसूचना की तारीख से 18 माह तक रहेगा, जिसके दौरान यह राज्य के करों और अन्य राजस्व में पंचायतों और शहरी निकायों की वित्तीय हिस्सेदारी निर्धारित करने का काम करेगा।

अरुण चतुर्वेदी का संगठन में लंबा अनुभव

अरुण चतुर्वेदी भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में लंबे समय तक सक्रिय रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के क़रीबी माने जाते हैं और संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

  • 1988 से 1998 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश मंत्री और उपाध्यक्ष रहे।

  • 1998 से 2004 तक भाजपा राजस्थान के प्रदेश सचिव, फिर

  • 2004 में भाजपा संगठन के प्रशिक्षण प्रभारी बनाए गए।

  • 2004 से 2009 तक प्रदेश महामंत्री,

  • 2009 से 2012 तक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहे।

  • वर्ष 2013 में जयपुर की सिविल लाइंस सीट से विधायक चुने गए और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के साथ अन्य छह विभागों की जिम्मेदारी संभाली।

ठकराल को प्रशासनिक अनुभव का लाभ

वित्त आयोग के सचिव बनाए गए नरेश कुमार ठकराल से उम्मीद की जा रही है कि वे आयोग के प्रशासनिक संचालन को सुचारू रूप से संभालेंगे। ठकराल राज्य प्रशासन में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं और वित्तीय तथा नीतिगत मामलों में उनका लंबा अनुभव रहा है।

क्या करता है वित्त आयोग?

राज्य में प्रत्येक पांच वर्ष में वित्त आयोग का गठन किया जाता है, जिसका प्रमुख कार्य स्थानीय स्वशासन संस्थाओं — ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों — को राज्य के करों और अन्य राजस्व में उनकी वाजिब हिस्सेदारी तय करना होता है। यह आयोग नीतिगत सुझाव भी देता है ताकि स्थानीय निकायों को वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया जा सके।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

निर्बाध सेवा एक, नियुक्ति तिथि दो | 14 साल से पेंशन के लिए भटक रहे राजस्थान के समायोजित शिक्षाकर्मी, कोर्ट के फैसले भी पड़े हल्के

बैंक नहीं, ‘कर्ज का कारखाना’ था ये! फर्जी ज़मीन, झूठे दस्तावेज़ों से 41 किसानों के नाम पर करोड़ों का घोटाला, PNB के पूर्व मैनेजर समेत 5 को सजा

न इलाज मिल रहा, न भुगतान | हरियाणा में आयुष्मान योजना ICU में, 7 अगस्त से अस्पताल सेवाएं रोकने की चेतावनी

कोर्ट ने इंसाफ दे दिया, पर सिस्टम ने रिकॉर्ड पर चढ़ाने की कीमत रख दी 50 हजार! | ACB की कार्रवाई में 35 हजार लेते दबोचे गए SDM ऑफिस के कर्मचारी

हद है भाई… बैंक है या बंधक केंद्र! | किस्त नहीं चुकाई तो बैंक ने पत्नी को ही बंधक बना लिया

बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी? | सरकार ने संसद में खोले 5 डे वर्किंग प्लान के पत्ते, जानिए क्या बदलने वाला है

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें