‘आरतिया’ ने चलाई बिजली बचाने की मुहिम

जयपुर 

ऑल राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेशन (आरतिया) ने राजस्थान में गहराए बिजली संकट को देखते हुए बिजली बचाने की मुहिम शुरू की है। इसके लिए एक पोस्टर तैयार कर इस अभियान का आगाज किया गया। बिजली बचाने की मुहिम चलने का यह फैसला ऑल राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेशन (आरतिया) की कोर कमेटी की कार्पोरेट कार्यालय पर हुई एक सभा में किया गया।

‘आरतिया’ के अध्यक्ष विष्णु भूत ने बताया कि प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध नहीं होने के कारण 44 प्रदेश में बिजली संकट गहरा गया है। जिस पर  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता व्यक्त की है, साथ ही इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता को अनुशासित रूप से बिजली का उपयोग करने का आग्रह किया है तथा लोगों में इस हेतु जागरूकता अभियान चलाने का भी जिक्र किया है।

'आरतिया 'की ओर से बिजली की बचत की मुहिम के लिए जारी किया गया पोस्टर

‘आरतिया’ के मुख्य संरक्षक आशीष सराफ ने बताया कि बिजली संकट को देखते हुए तथा मुख्यमंत्री की बिजली बचाने की अपील पर ‘आरतिया’ ने बिजली बचाने के लिये जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया है। इसके लिए एक पोस्टर बनाकर सभी जिला कार्यालय को भेजा गया है। मीटिंग में  बिजली बचाने के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।

बैठक में ये प्रतिनिधि उपस्थित हुए
मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत, मुज्य संरक्षक आशीष सराफ, मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियानी, कोषाध्यक्ष सुनील गनेरीवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश सराफ, महामंत्री अनिल सिंघल, जयपुर जिलाध्यक्ष जगन्निधी जत्ती, जयपुर जिला महामंत्री सीए आशीष गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?