दौसा में हादसा: तेज रफ्तार कार नील गाय से टकरा कर पलटी, नायब तहसीलदार सहित आधा दर्जन घायल

दौसा 

दौसा जिले में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। इसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में एक नायब तहसीलदार भी शामिल है। सभी घायलों को महवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा दौसा  जिले के महुवा-मंडावर रोड पर उकरुंद गांव के समीप तब हुआ जब बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार के सामने अचानक एक नील गाय आ गई। नील गाय से टकराकर कार बेकाबू  होकर पलट गई। इससे कार सवार 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए महुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बांदीकुई के नायब तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा भी शामिल हैं।

रविवार को रैणी थाना इलाके के बहादुरपुर गांव से महुवा के सांथा गांव में युवक की बारात आई थी। बारात में शामिल लोग रात को ही वापस अपने गांव लौट गए। सोमवार सुबह पुनः बारात की विदाई कराने के लिए सांथा जा रहे थे। इसी दौरान उकरुंद गांव के पास कार के आगे नीलगाय आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार स्पीड में होने के कारण उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से महुवा अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया।

मंडावर थाना पुलिस ने बताया कि कार में सवार बद्री प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, दीपेंद्र, जीतेंद्र कुमार निवासी बहादरपुर थाना रैणी, अंताराम पुत्र देवपाल मीणा निवासी कोडया थाना रैणी व कमल सिंह पुत्र सुमितराम मीणा निवासी न्याली का बास थाना खेड़ली घायल हो गए

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?