अलवर
अलवर में भरतपुर के एक युवक के साथ बुधवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रोले ने बाइक को ऐसी टक्कर मारी कि युवक ट्रोले में फंसकर काफी दूर तक घिसटता रहा जिससे उसकी आंत बाहर निकल आईं। गनीमत है कि एक मदद ने उसकी जान बचा ली।
हादसा अलवर के सामोला चौक के पास का है। भरतपुर के कामां के कमरुका गांव से युवक मुबारिक और उसकी पत्नी के साथ अलवर के पास अकबरपुर गांव जा रहे थे। अलवर के सामोला चौक के पास एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर युवक ट्रोले के टायरों में फंस गया। काफी दूर तक घिसटता रहा। पेट-जांघ पूरी तरह ऐसे चिर गए कि उसके पेट के निचले हिस्से से आंत भी बाहर आ गई। सड़क खून से लाल हो गई। युवक की पत्नी उछल कर दूर जा गिरी। उसके भी चोटें आईं हैं।
कुछ दूरी पर जाकर ट्रोला रुक गया और पति-पत्नी घायल अवस्था में यूं ही पड़े रहे। युवक ट्राले के टायरों में पूरी तरफ फंसा हुआ था। काफी देर तक लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे राजगढ़ में डिस्कॉम के AEN दीपक शर्मा को यह दृश्य नहीं देखा गया और तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और पीड़ित युवक को ट्रोले के पहियों से बाहर निकालने में जुट गए। उनके कहने पर कुछ और लोग आ गए। एईएन दीपक शर्मा ने खुद की कार में खून से लथपथ घायल मुबारिक को लिटाया। और तभी डिस्ट्रिक्ट सप्लाई मैनेजर हनुमान प्रजात भी आए।
AEN दीपक शर्मा ने बताया कि युवक की आंत बाहर आ गई थी, जिसे उन्होंने अपनी गाड़ी में रखे टावल से अंदर किया। कार में भी खून ही खून हो गया, लेकिन उसे समय पर अस्पताल ले आए। प्राथमिक उपचार हो गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एईएन दीप शर्मा और हनुमान प्रजापत वहां से निकले। डॉक्टरों ने कहा कि मरीज का खून काफी बह चुका है, लेकिन फिलहाल उसकी हालत ठीक है। जयपुर रैफर करना पड़ सकता है।
कई साल से बच्चा नहीं हुआ था इसलिए मौलवी के पास जा रहे थे
घायल युवक की पत्नी ने बताया कि उन्हें कई साल से बच्चा नहीं हुआ है। इस कारण वे अकबरपुर में मौलवी के पास जा रहे थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
