भरतपुर में 69वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स | तीसरे दिन के इवेंट्स में मयंक, लीलकी और दिव्या ने झटके गोल्ड

 संजीव चीनिया, वरिष्ठ खेल पत्रकार 


भरतपुर 

भरतपुर (Bharatpur) के लोहागढ़ स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह माहौल कुछ अलग ही था। एक तरफ ट्रैक पर दौड़ते कदमों की धप-धप, दूसरी तरफ दर्शक दीर्घा में उभरता उत्साह। 69वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे।
कोई रेत में लंबी छलांग लगा रहा था, कोई ऊंचाई को चुनौती दे रहा था, तो कोई थ्रो लाइन पर फोकस जमाए खड़ा था। खेल मैदान में हर इवेंट के साथ तालियों, जय-घोष और सीटी की आवाज़ों की गूँज सुनाई देती रही।

अंधेरों में छिपे चेहरे बेनक़ाब? | NIA-IB ने जोधपुर में एक साथ मारा धावा, दस्तावेज बरामद | दो मौलवी सहित 3 संदिग्ध दबोचे

प्रतियोगिता के तीसरे दिन के प्रमुख परिणाम
लॉन्ग जंप छात्र वर्ग
1-प्रथम- मयंक हनुमानगढ़ 5.96m
2-द्वितीय-कृष्णा सिंह ब्यावर 5.69 मी
3-तृतीय-मोहम्मद अली टोंक 5.63 मी लॉन्ग
जंप छात्रा वर्ग
1-प्रथम-लीलकी कुमारी सिरोही 4. 97 मी
2-द्वितीय-प्रिया झुंझुनू 4.78 मी
3-तृतीय-पायल
बीकानेर 4.63 मी

ऊंची कूद छात्रा वर्ग
1-प्रथम-दिव्या जोधपुर 1.48 मी
2-द्वितीय-हर्षिता डीडवाना कुचामन 1.46 मी
3-तृतीय-पायल बीकानेर 1.42
मी डिस्कस थ्रो छात्र वर्ग
1-प्रथम-हर्ष चुरु 42.5 7 मी
2-द्वितीय-मयंक जयपुर 41.58 मी
3-तृतीय- तोसर श्री गंगानगर 40 .70 मी
80 मी बाधा दौड़ छात्र वर्ग
1-प्रथम- यश चौधरी सीकर 12.58 सेकंड
2-द्वितीय-नीरज यादव सीकर 12.75 सेकंड
3-तृतीय-भावेश झुंझुनू 12.87 सेकंड l

रिले दौड़

  • 4×100 मीटर छात्रा वर्ग: 36 जिलों के 144 खिलाड़ी

  • 4×100 मीटर छात्र वर्ग: 32 जिलों के 128 खिलाड़ी
    → टाइमिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 8 टीमें फाइनल में पहुंचीं।

कल होने वाले मुख्य इवेंट

  • 400 मीटर छात्र/छात्रा वर्ग (सेमीफाइनल)

  • 4×100 मीटर रिले फाइनल

  • शॉट पुट छात्रा वर्ग

प्रतियोगिता संचालन में नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, पुलिस दल ASI रामेश्वर सिंह, स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपूर, जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लोहाच, सॉफ्टबॉल कोच अभिषेक पवार, तथा निर्णायक एवं स्थानीय शारीरिक शिक्षकों की टीम का विशेष योगदान रहा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

अंधेरों में छिपे चेहरे बेनक़ाब? | NIA-IB ने जोधपुर में एक साथ मारा धावा, दस्तावेज बरामद | दो मौलवी सहित 3 संदिग्ध दबोचे

पेपर से पहले मौत | भरतपुर मेडिकल कॉलेज में तीसरे वर्ष के छात्र ने की आत्महत्या

इंसाफ की राह में 5 हफ्तों की देरी ने बढ़ा दी पीड़ा | नाबालिग पीड़िता के गर्भ को रोकने में भ्रम और लापरवाही, 11 सप्ताह का गर्भ बढ़कर 16-17 सप्ताह तक पहुंच गया | हाईकोर्ट ने दिखाई संवेदनशीलता, अब दिए ये आदेश

सरकारी बैंकों में उफान | सिर्फ दो महीनों में मार्केट कैप में 2.3 लाख करोड़ का इज़ाफ़ा, PSU बैंकों का ‘सुपर रैली’ दौर शुरू

खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।