जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) में मौत एक बार फिर शादी की डोली के आगे खड़ी हो गई। जयपुर (Jaipur) ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे 148 पर भटकाबास गांव के पास बारातियों से भरी बोलेरो तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार से हाईवे दहल उठा।
इस भीषण हादसे में नई दुल्हन भारती (18) समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा विक्रम मीणा सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को चंदवाजी के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे क्रेन की मदद से हटाया गया।
शादी की डोली निकली थी, अर्थी बन गई…
जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के उदयपुरवाटी (Udaipurwati) निवासी बाराती मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से दुल्हन लेकर लौट रहे थे। रास्ते में रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास उनकी गाड़ी सामने से आ रहे एक कंटेनर से भिड़ गई। कंटेनर हरियाणा से इंदौर जा रहा था और ओवरटेक करते वक्त हादसा हो गया। बोलेरो में कुल 13 लोग सवार थे।
हादसे में जान गंवाने वाले
- भारती (18) पत्नी विक्रम मीणा, मंडोली, जिला शहडोल (MP)
- जीतू (33) पुत्र हरदयाल कुमावत, हासपुरा, श्रीमाधोपुर (सीकर)
- सुभाष (28) पुत्र मालीराम मीणा, हासपुरा, श्रीमाधोपुर (सीकर)
- रवि कुमार (17) पुत्र छोटूराम मीणा, बुगाला गुढागौड़जी (झुंझुनूं)
- एक अन्य की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो सकी थी।
लोग घायल हुए
- विक्रम मीणा (25) – दूल्हा, निवासी उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)
- मोनू (28) – उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)
- प्रभुदयाल (45) – मंडावर (अलवर)
- नरेश कुमार (35) – श्रीमाधोपुर (सीकर)
- रामू (30) – नीमकाथाना (सीकर)
- शंकर (35) – श्रीमाधोपुर (सीकर)
- छोटेलाल (45) – गुढागौड़जी (झुंझुनूं)
- संदीप – पुत्र ताराचंद (पता अधूरा)
हादसे की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया। जमवारामगढ़ सीई प्रदीप यादव, एएसपी ट्रैफिक नारायण शर्मा, और एसडीएम ललित मीणा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
चुपचाप चली एक बड़ी फाइल… RPSC में हो गया ये बड़ा बदलाव
रिश्वत के लिफाफे में छुपी साजिश! | शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को फंसाने की कोशिश, सरकारी टीचर गिरफ्तार
‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
