नई दिल्ली
भारत-पाक सीमा पर जंग जैसे हालात हो गए है पाकिस्तान ने बुधवार तड़के जम्मू और राजस्थान में एक साथ हमला बोला, लेकिन भारतीय वायुसेना और थलसेना की साझा कार्रवाई ने दुश्मन की चाल को नाकाम कर दिया। गुरुवार को जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से दागी गई सैकड़ों मिसाइलों और दर्जनों ड्रोन हमलों को भारत ने अपनी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया। पाकिस्तानी वायुसेना के एक F-16 और दो JF-17 लड़ाकू विमान भी भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश में ढेर हो गए। इसके पायलट को भारतीय वायु सेना ने राजस्थान के लाठी गांव में पकड़ लिया है। LOC से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक भारत की जवाबी कार्रवाई ने दुश्मन की हिम्मत चूर-चूर कर दी।
भारत ने भी देर रात जवाबी हमला शुरू कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के लाहौर-सियालकोट पर अटैक कर दिया। भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में लाहौर में स्थित पाकिस्तान के AWACS (Airborne Warning and Control System) को तबाह कर दिया है। इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट शहरों में भी डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया है।
जम्मू एयरस्ट्रिप पर रॉकेट अटैक की नाकामी
पाकिस्तान ने जम्मू स्थित एक एयरस्ट्रिप को निशाना बनाकर रॉकेट दागे, लेकिन भारत की S-400 ट्रायम्फ मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया। सेना के सूत्रों के मुताबिक, रॉकेटों का निशाना सतवारी एयरबेस था। हमले के मद्देनज़र आरएसपुरा में ब्लैकआउट कर दिया गया और सायरन बजाए गए।
F-16 और JF-17 फाइटर जेटों का अंजाम
हमले की आड़ में पाकिस्तानी फाइटर जेट F-16 और JF-17 ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस यूनिट्स ने उन्हें नियंत्रण रेखा के पास ही मार गिराया। वायुसेना के लड़ाकू विमानों और एंटी-एयरक्राफ्ट यूनिट्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों विमानों को हवा में ही ढेर कर दिया।
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के ज़रिए हमले की कोशिश भी की गई। केजी टॉप, कुपवाड़ा सेक्टर में दर्जनों ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए, जिन्हें एयर डिफेंस यूनिट्स ने समय रहते गिरा दिया। इससे बड़ा खतरा टल गया।
जैसलमेर में मिसाइल हमला, सेना की चपलता से विफल
पाकिस्तानी सेना ने राजस्थान के जैसलमेर सेक्टर में 70 मिसाइलें दागीं, लेकिन भारतीय S-400 और स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली ने सभी को हवा में ही मार गिराया। इससे न तो कोई जानमाल का नुकसान हुआ, न ही दुश्मन को कोई बढ़त मिली।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गंगोत्री धाम से पहले मौत का सफर | उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 तीर्थयात्रियों की मौत, 2 घायल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
