जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल | देखें ये वीडियो

जयपुर 

फलौदी की लपटें बुझीं भी नहीं थीं कि राजधानी जयपुर (Jaipur) की सड़क पर एक और मातम बिछ गया। दोपहर 1 बजे, हरमाड़ा का सीकर रोड एक बेकाबू डंपर का युद्धक्षेत्र बन गया। डंपर ने आगे जो दिखा—कार, बाइक, पिकअप—सबको रौंद डाला। दस से ज्यादा गाड़ियां चकनाचूर और चीखों से भरी सड़क। मौके पर ही 14 लोगों की मौत। अस्पतालों में दर्जनों घायल जिंदगी की जद्दोजहद में। और चालक—नशे में धुत होकर लोगों की लाशें पीछे छोड़ भाग निकला।

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक बेकाबू डंपर ने ऐसा कोहराम मचाया कि पूरा इलाका सदमे में आ गया। सीकर रोड स्थित लोहामंडी के पास सामान्य ट्रैफिक चल रहा था। तभी तेज रफ्तार डंपर नियंत्रण खोकर सामने से आ रही कार पर चढ़ गया। इसके बाद डंपर चालक ने ब्रेक नहीं लगाया—बल्कि लगातार करीब एक किलोमीटर तक जो मिला, उसे रौंदता चला गया।

एक-एक करके 10 वाहन डंपर की चपेट में आए। कई कारें पिचक गईं, बाइक सवार दूर तक छिटकते गए। एक पिकअप भी पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। कई वाहन तो डंपर के नीचे दब गए, जिन्हें निकालने में क्रेन लगानी पड़ी। हादसे में कई मृतकों के अंग शरीर से अलग हो गए थे। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया—

“सबकुछ कुछ सेकंड में हो गया। लोग भाग रहे थे, चिल्ला रहे थे… और डंपर बिना रुकावट चलता जा रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे ड्राइवर को होश ही नहीं।”


नशे में था चालक, हादसे के बाद फरार
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डंपर चालक शराब के नशे में था। नियंत्रण खोने के बाद उसने वाहन रोकने की कोई कोशिश नहीं की। हादसे के तुरंत बाद वह मौके से भाग गया। उसकी तलाश जारी है।

मौत का मंजर — अस्पतालों में अफरातफरी
जयपुर कमिश्नर सचिन मित्तल ने पुष्टि की है कि हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों में कई की हालत गंभीर है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

घटनास्थल से पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल भेजा। सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट करवाया।

घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और हरमाड़ा में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की।
लोगों का कहना है कि—

“सीकर रोड पर रोज़ाना ट्रक और डंपर रफ्तर से दौड़ते हैं। प्रशासन को पहले ही एक्शन लेना चाहिए था।”


फिलहाल स्थिति:

  • डंपर जब्त

  • चालक फरार

  • मृतक और घायलों की पहचान जारी

  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

’10 लाख मंजूर कर… वरना अंजाम भुगत’ | जयपुर में VDO ने फांसी लगाई, सरपंच व महिला अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

भ्रष्ट और लापरवाह अफ़सरों पर गाज | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए 13 अफसरों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

भरतपुर से मानवीयता की सबसे सुंदर खबर | 10 साल की जुदाई… एक पल का आलिंगन… और आंखों में भर आया पूरा ब्रह्मांड

सुप्रीम कोर्ट ने पांच पूर्व हाईकोर्ट जजों को दिया सीनियर एडवोकेट का दर्जा | फुल कोर्ट बैठक में हुआ फैसला

इंसाफ की राह में 5 हफ्तों की देरी ने बढ़ा दी पीड़ा | नाबालिग पीड़िता के गर्भ को रोकने में भ्रम और लापरवाही, 11 सप्ताह का गर्भ बढ़कर 16-17 सप्ताह तक पहुंच गया | हाईकोर्ट ने दिखाई संवेदनशीलता, अब दिए ये आदेश

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।