जयपुर
राजस्थान(Rajasthan) में जयपुर (Jaipur) जिले में मनोहरपुर के टोडी गांव के पास मंगलवार सुबह एक पल में सबकुछ राख में बदल गया — ईंट भट्टे के मजदूरों से भरी बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बस में करंट दौड़ा, फिर आग भभक उठी। बाप-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज़्यादा मजदूर बुरी तरह झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में चीखों का तूफान मच गया — कोई दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश कर रहा था, कोई बाहर कूद रहा था। “बस में करंट फैलते ही सब कुछ जलने लगा,” एक बचावकर्मी ने बताया।
पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरह खिड़कियां तोड़कर झुलसे मजदूरों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत लाइन डिस्कनेक्ट करवाई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मौके पर ही दो मजदूरों — 50 वर्षीय नसीम और उसकी 20 साल की बेटी सहीनम — की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को शाहपुरा सीएचसी और एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर किया गया है।
एडिशनल एसपी तेजपाल के मुताबिक, “बस में करीब 15 गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें से दो फट गए। जब तक आग पर काबू पाया गया, पूरी बस राख हो चुकी थी।”
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि बस की ऊंचाई हाईटेंशन लाइन से ज्यादा थी, और बिजली विभाग ने उस हिस्से में कम ऊंचाई पर तार डाले हुए थे, जिससे यह हादसा हुआ।
सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले प्रवासी मजदूर थे, जो मनोहरपुर के टोडी गांव में ईंट भट्टे पर काम करने आए थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के त्वरित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुखद घटना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
