शिमला
शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हिमाचल के युवाओं के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जिन युवाओं की उम्र सीमा पार हो चुकी थी और वे अब तक प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पा रहे थे, उनके लिए अब सरकार ने दो साल की ऊपरी आयु सीमा में छूट देने का ऐलान कर दिया है।
यह राहत टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और जेबीटी (प्राथमिक शिक्षक) दोनों भर्तियों पर लागू होगी और सिर्फ वर्ष 2025 की भर्ती प्रक्रिया के लिए मान्य रहेगी।
लाखों युवाओं को मिल सकता है फायदा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो सालों में कई योग्य अभ्यर्थी केवल उम्र सीमा पार होने की वजह से बाहर हो गए थे। इस बार की छूट से वे सभी फिर से दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
सीधे 937 पदों पर मिलेगा लाभ
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार यह निर्णय हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HP RCA) हमीरपुर द्वारा निकाली गई 937 टीजीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया पर प्रभावी रूप से लागू होगा। वहीं, जेबीटी की आगामी प्रस्तावित भर्तियों में भी यही छूट दिए जाने की संभावना जताई गई है।
शिक्षा विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवारों के हित में लिया गया यह फैसला न केवल राहत देने वाला है, बल्कि उन हजारों अभ्यर्थियों की मेहनत को फिर से एक नई उम्मीद देगा।
विज्ञापन में होगा संशोधन, दोबारा आवेदन का मौका
शिक्षा सचिवालय ने चयन आयोग और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विज्ञापन संख्या 01/2025 में संशोधन कर छूट को स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए, ताकि वंचित अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर सकें।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
