चंडीगढ़
हरियाणा (Haryana) पुलिस के सीनियर अफसरों में उस वक्त सन्नाटा छा गया जब मंगलवार दोपहर ADGP वाई. पूरन कुमार (IPS Y. Puran Kumar) की मौत की खबर सामने आई। चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित उनके सरकारी आवास से दोपहर करीब 1:30 बजे एक कॉल आई — “अधिकारी ने खुद को गोली मार ली है।”
जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची, तो दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था — बेसमेंट में पड़ा खून से सना शव, पास में सर्विस गन और चारों तरफ खामोशी का गहरा सन्नाटा।
घर का बेसमेंट साउंडप्रूफ था, इसलिए किसी को गोली की आवाज तक नहीं सुनाई दी।
साउंडप्रूफ बेसमेंट में ‘साइलेंट डेथ’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ADGP पूरन कुमार ने आत्महत्या से पहले अपने सभी सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने के निर्देश दिए थे। वे बेसमेंट में गए, एक कुर्सी पर बैठे और अपनी सर्विस गन से सिर में गोली मार ली।
करीब आधे घंटे बाद जब एक कर्मचारी नीचे गया, तो वह दहशत में बाहर भागा — “साहब…” तक बोल नहीं पाया।
पत्नी विदेश में, अफसर घर में अकेले
घटना के वक्त उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो हरियाणा कैडर की सीनियर IAS अधिकारी हैं, घर पर नहीं थीं। वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान के सरकारी दौरे पर हैं।
अमनीत पी. कुमार नागरिक उड्डयन एवं भविष्य विभाग की कमिश्नर-सचिव हैं और विदेशी सहयोग का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास है।
पूरन कुमार और अमनीत — हरियाणा के प्रशासनिक गलियारों का पॉवर कपल माने जाते थे। दोनों ही 2001 बैच के अधिकारी। इसी वजह से इस घटना ने न केवल पुलिस महकमे, बल्कि पूरे राज्य प्रशासन को हिला कर रख दिया है।
कोई सुसाइड नोट नहीं, पर सवाल बहुत
SSP कंवरदीप कौर ने बताया कि फिलहाल सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, “1:30 बजे सूचना मिली कि सेक्टर 11 में रिपोर्टेड सुसाइड हुआ है। मौके पर SHO और टीम पहुँची। मृतक की पहचान ADGP वाई. पूरन कुमार के रूप में हुई। सभी एंगल से जांच जारी है।”
फॉरेंसिक टीम ने बेसमेंट, मुख्य द्वार और हर कमरे की बारीकी से तलाशी ली।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले कौन आया और कौन गया।
कौन थे वाई. पूरन कुमार?
ADGP वाई. पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी थे।
वे इस समय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, सुनारिया (रोहतक) में IG के पद पर कार्यरत थे।
अपने करियर में उन्होंने कई संवेदनशील जिलों में तैनाती पाई और ईमानदार, अनुशासित और सख्त अधिकारी माने जाते थे।
सहकर्मियों के मुताबिक, वे हाल के महीनों में तनावग्रस्त और कम बोलने वाले हो गए थे।
कई लोग उन्हें “इंट्रोवर्ट लेकिन बेहद ईमानदार अफसर” के रूप में याद करते हैं।
जांच जारी, प्रशासन में शोक
पुलिस ने मौके को सील कर फॉरेंसिक सैंपल जुटा लिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के सटीक कारण की पुष्टि हो सके।
राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जापान में ही घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद हरियाणा पुलिस और प्रशासनिक सेवा में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है — क्या यह आत्महत्या थी, या फिर किसी बड़े रहस्य की परतें खुलनी अभी बाकी हैं?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट में बेकाबू हुआ वकील | CJI की तरफ जूता लेकर दौड़ा, सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें