ध्रुव गुप्ता, खेल संवाददाता
चेन्नई। आज ही के दिन 18 अप्रेल, 2008 को आईपीएल का पहला मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला गया था जहां आईपीएल की पहली शतकीय पारी ब्रैंडन मैकुलम द्वारा बनाई गई थी जिसमें उन्होंने 158 रनों की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली थी। 175 रनों के साथ क्रिस गेल पहले नंबर पर है। उस मैच में KKR ने 223 रनों का विशाल स्कोर दिया था और आरसीबी को 82 पर ऑल आउट करके 140 रन से विजयी हुए थे।

आज ही के दिन आईपीएल का जो पहला मुकाबला 18 अप्रेल, 2008 को इन दो टीमों, यानी चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच हुआ था वही आज 2021 में उसी तारीख 18 अप्रेल को संयोग से एक बार फिर आपस में भिड़े। और इसमें रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) ने 38 रनों से जीत दर्ज की। जबकि 2008 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने उसे बुरी तरह से हराया था।

18 अप्रेल, 2021 के दिन हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान कोहली जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे और युवा खिलाड़ी रजत पटवार भी अपना विकेट उसी ओवर में खो बैठे। 9 पर 2 विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल ने 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली। फिर डिविलियर्स ने 76 रनों की पारी 34 गेंदों में 223 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर 204 के विशाल लक्ष्य तक अपनी टीम को पहुंचाया। जवाब में केकेआर की शुरुआत अच्छी रही पर आखिर में लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन रसल के बल्ले से निकले जिनमें उन्होंने 155 की स्ट्राइक रेट से 31 रन 16 गेंदों में बनाए।

आरसीबी की अच्छी शुरुआत
IPL के इस SESSION में आरसीबी ने अभी तक के अपने सारे मुकाबले जीते। मुंबई और हैदराबाद से करीबी मुकाबले में विजय हुए फिर केकेआर के खिलाफ एक बड़े लक्ष्य देकर जीत हासिल की।अभी तक सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप) ग्लेन मैक्सवेल के खाते में है जिनमें उन्होंने तीन मैचों में 176 रन बनाए। और गेंदबाजी में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) हर्षल पटेल के हैं जिनमें उन्होंने 9 विकेट लिए। दोनों खिलाड़ी आरसीबी की टीम से ही हैं। तीनों मुकाबले जीतकर आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर 6 अंक और .75 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें
- वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू: ‘टी’ पार्टी के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो दर्जन विधायक पहुंचे
- भरतपुर-डीग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़, भाजपा ने जीती सात में से पांच सीट, एक बागी भी जीता
- दौसा में इस बार पलट गई बाजी, कांग्रेस को मिली पांच में से सिर्फ एक सीट, दोनों केबिनेट मंत्री ममता भूपेश और परसादी लाल मीणा हारे | जानिए पांचों सीटों के नतीजे
- तीन राज्यों में भाजपा का जलवा, मोदी की गारंटी पर जताया भरोसा | राजस्थान-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिला बड़ी कामयाबी, तेलंगाना ने थामा कांग्रेस का हाथ
- रेलवे के दो अधिकारियों सहित पांच गिरफ्तार, भारी रिश्वत के बदले कंपनी को पहुंचाया फायदा