दुबई
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 (asia cup-2025) का महामुकाबला भारत ने अपने नाम कर लिया। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर इतिहास रच दिया। यह नौवीं बार है जब टीम इंडिया एशिया कप की चैंपियन बनी है।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सांस लेने का भी मौका नहीं दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटककर पाक बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी, वहीं बुमराह, अक्षर और वरुण को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन फरहान ने बनाए।
जवाबी पारी में भारत की शुरुआत डगमगाई। अभिषेक शर्मा (5), सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (12) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और नाबाद 69 रनों की दमदार पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। उनके साथ संजू सैमसन ने 24 रनों का अहम योगदान दिया।
इस फाइनल की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी टक्कर में आमने-सामने आईं। नतीजा वही रहा, जो इतिहास बार-बार दोहराता आया है – भारत की जीत और पाकिस्तान की शिकस्त।
भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और लगातार 6 जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दूसरी ओर पाकिस्तान को दो बार हार मिली, दोनों बार भारत के ही हाथों।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में बंपर प्रमोशन धमाका | RPSC ने 11,959 अधिकारियों को एक साथ पदोन्नत किया, इतिहास रचा
रिटायरमेंट से 7 दिन पहले खुला राज | 32 साल से फर्जी डिग्री पर पढ़ा रहा था शिक्षक
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
