मुंबई
NCB यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज जहाज में चल रही हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी के मामले में हिरासत में लिए गए मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित तीन जनों को रविवार दोपहर बाद को पुख्ता सबूत मिलते ही गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने आर्यन सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ की जा रही है। आर्यन के अलावा, क्रूज ड्रग्स पार्टी में एनसीबी किन-किन से पूछताछ कर रही है, उसकी सारी डिटेल सामने आ गई है।
इससे पहले उन्हें हिरासत में लेकर करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। आर्यन को मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया है। टीम आर्यन को हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट से अंदर ले गई। उनके साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी लाया गया है। इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर चल रही थी। जिस वक्त NCB ने छापा मारा, उस वक्त पार्टी में 600 लोग शामिल थे। पूछताछ के दौरान आर्यन ने किसी भी तरह का ड्रग्स लेने से इनकार किया है। जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है, उनमें दिल्ली के 2 फैशन डिजाइनर भी शामिल हैं।इस मामले में 2 लड़कियों समेत 5 लोग अब भी हिरासत में हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि ड्रग पैडलर को भी पूछताछ के लिए NCB ऑफिस लाया गया है।
इस मामले में एनसीबी ने 6 लोगों को समन जारी कर पेश होने के लिए बुलाया है। ये सभी रेव पार्टी के आयोजक थे और ये भी बताया जा रहा है कि दिल्ली और हरियाणा के दो मशहूर ड्रग पैडलर्स के अलावा मध्य प्रदेश और देश के दूसरे राज्यों से आए कुछ ड्रग पैडलर्स भी पार्टी में शामिल हुए थे। क्रूज में कमरों में ड्रग्स के सेवन का इंतजाम किया गया था। एनसीबी की जांच जारी है।
रेड के दौरान करोड़ों की ड्रग्स बरामद
NCB को सूचना मिली थी कि पार्टी में ड्रग्स सर्व की जा रही है। NCB के अफसर पैसेंजर बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शनिवार को रेव पार्टी चलते वक्त ही उन्होंने रेड मारी। अब तक की जानकारी के मुताबिक शिप से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त हुई है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बरामद ड्रग्स एमडी कोक और हशीश है। एक अधिकारी ने बताया, ‘अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंत:वस्त्रों और (महिलाओं ने) पर्स में छिपा रखा था।’
NCB इन लोगों से पूछताछ कर रही है
आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को भी लाया गया। इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल टेस्ट के बाद इन सभी को किला कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया है। आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है। अरबाज मर्चेंट आर्यन खान का दोस्त है। अरबाज के साथ ही आर्यन क्रूज पर गए थे।
पूछताछ के दौरान आर्यन ने कही ये बात
NCB सूत्रों ने बताया कि अभिनेता के बेटे ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे वीआईपी गेस्ट के तौर पर वहां बुलाया गया था। उससे उस क्रूज पर आने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं ली गई थी। अभिनेता के बेटे ने आगे कहा कि, उसके नाम का इस्तेमाल कर बाकी लोगों को बुलाया गया।
शाहरुख रद्द कर सकते हैं ‘पठान’ की शूटिंग
इस बीच बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की शूटिंग को रद्द कर सकते हैं। शाहरुख को फिल्म पठान की शूटिंग के लिए स्पेन जाना था। माना जा रहा है कि कुछ समय के लिए शूट को रद्द या पोस्टपोन किया जा सकता है।
नहीं आया शाहरुख का कोई बयान
शाहरुख खान का बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस से जुड़े होने पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख, लगातार एनसीबी के अधिकारीयों से जुड़े हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वहीं आर्यन की मां गौरी खान बेहद चिंतित हैं।
सोशल मीडिया पर भेजा गया था इनविटेशन
जिस क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी हो रही थी उसमें एंट्री फीस 60 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक रखी गई थी। NCB छापेमारी के दौरान क्रूज पर करीब 600 हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे, जबकि इस वर्ल्ड क्लास क्रूज की क्षमता करीब 1800 लोगों की है। ये तमाम बड़े हाईप्रोफाइल लोग इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस पार्टी में इनवाइट किए गए थे। कुछ लोगों को बाकायदा बाय पोस्ट भी एक किट के जरिए इनविटेशन भेजे गए थे।
अभी और छापे मारेंगे
NCB प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि दो हफ्ते की इंवेस्टिगेशन के बाद हम यह रेड कर पाए। इसमें बॉलीवुड के कई लोगों के लिंक सामने आए हैं। हम निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं। अगर इस प्रक्रिया में बॉलीवुड या अमीर लोगों से कोई कनेक्शन सामने आता है तो आने दीजिए। हम कानून के दायरे में रहकर काम करेंगे।
जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे मिलने वाली जानकारी के आधार पर हम आगे और भी छापेमारियां करेंगे। पिछले एक साल में हमने मुंबई में ही 300 से ज्यादा रेड की हैं। ये छापेमारियां जारी रहेंगी, फिर चाहे इसमें विदेशी, फिल्म इंडस्ट्री के लोग या अमीर लोग शामिल हों। हमारा लक्ष्य देश को ड्रग्स मुक्त बनाना है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- ‘कन्विक्शन से ACR क्यों?’ | पूरे प्रदेश के अभियोजन अधिकारियों ने नए मूल्यांकन प्रारूप को बताया अनुचित, रिट लगाने की तैयारी, ACS होम को देंगे ज्ञापन
- छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
- 10 साल बाद चुनाव आयोग की सबसे बड़ी सौगात | BLO, सुपरवाइजर, ERO-AERO सभी के मानदेय में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
- थाने में ही ‘डील’ का खेल | ACB ने कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, 50 हजार मांग रहा था
- स्कूल के 150 बच्चों ने सीखा फूलों का विज्ञान | उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय में कौशल भ्रमण, विशेषज्ञों ने बताए प्रकृति संवारने के आधुनिक तरीके
- राम नाम से गूंजा राजापार्क: अयोध्या ध्वजारोहण के उत्सव पर जयपुर के प्राचीन राम मंदिर में भी लहराया विजय-ध्वज
- अवैधानिक ACR फॉर्मेट पर अभियोजन अधिकारियों में नाराज़गी | जयपुर में आपात बैठक, सुझाव भी मांगे, VC से जुड़ने की सुविधा भी
- पाथेय कण संस्थान में मासिक संवाद कार्यक्रम | ‘पुस्तक परिचर्चा’ पर संपादक द्वय करेंगे विशेष चर्चा
- ज्ञान, कर्तव्य और राष्ट्रधर्म का महामंच | जयपुर में पहली बार वित्त प्रोफेशनल RSS के साथ करेंगे वैचारिक संवाद
- राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
