क्यों रोने लगा बॉलीवुड का दिग्गज स्टार, जानें पूरी कहानी यहां

बॉलीवुड

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

आखिर बॉलीवुड के  दिग्गज स्टार को किसी ने  ऐसा क्या कह दिया कि वो रोने लगा। बॉलीवुड का यह दिग्गज स्टार और कोई नहीं आपका चहेता जैकी श्रॉफ है। दरअसल इंडियन आइडल-12 में टाइगर श्रॉफ ने कह दी कुछ ऐसी बात, जिसे सुनकर रोने लगे उनके पिता जैकी श्रॉफ। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हाल ही में सिंगिंग रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)  में पहुंचे थे। शो में जैकी श्रॉफ के साथ ही कार्यक्रम के कंटेस्टेंट्स, जजेस और होस्ट ने खूब मस्ती की। वहीं जैकी ने भी अपनी जिंदगी की कई बातों को साझा किया। हालांकि इस दौरान शो में कुछ ऐसा भी हुआ, जिसे देखकर जैकी श्रॉफ  भावुक हो गए और रोने लगे। दरअसल शो में कुछ कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के बाद जैकी श्रॉफ को एक वीडियो दिखाया जाता है। इस वीडियो में जैकी श्रॉफ के लिए उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) और बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का स्पेशल वीडियो मैसेज होता है। एक ओर जहां आयशा अपनी कुछ यादों को साझा करती हैं तो वहीं टाइगर अपने पिता को गर्व महसूस करवाने की बात कहते हैं।

आयशा और जैकी की पहली मुलाकात
वीडियो में आयशा कहती हैं, ‘आप लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि जब मैं पहली बार जैकी श्रॉफ से मिली थी, तब मैं 13 साल की थी। असल में हम एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो पर मिले थे, जहां हमने 2 मिनट बात की और फिर मैंने घर आकर अपनी मां से कहा कि मैं एक ऐसे आदमी से मिली, जिससे मैं शादी करूंगी।’
वीडियो में आयशा आगे कहती हैं, ‘इस मुलाकात के तीन साल बाद मैंने फिर उन्हें देखा और फिर हमारे बीच बातचीत की शुरुआत हुई। हम अक्सर बाहर भी जाते थे। उनसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे बढ़िया फैसला है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे उनके जैसा बढ़िया आदमी मिला। वो इस दुनिया के सबसे अच्छे पति और सबसे अच्छे पिता हैं।’

टाइगर का मैसेज
आयशा के बाद जग्गू दादा के बेटे टाइगर श्रॉफ का भी वीडियो मैसेज दिखाया जाता है। वीडियो में टाइगर कहते हैं, ‘सबसे पहले तो मैं सभी कंटेस्टेंट्स को उनके भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा। सभी जजों को मेरा नमस्कार। मुझे यकीन है कि हमारी फैमिली ने आपको हमारे बारे में काफी कुछ बता दिया होगा।’

भावुक हुए जैकी
टाइगर वीडियो में आगे कहते हैं, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आई लव यू वेरी मच डैड! जिंदगी में मेरा एक ही मकसद है कि मैं हर दिन आपको गर्व महसूस कराऊं और मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर पा रहा हूं।’ बेटे का वीडियो देख जैकी भावुक हो जाते हैं और इंडियन आइडल को इसके लिए धन्यवाद देते हैं।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS