जयपुर
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हालत ये हो चुकी है कि कोरोना अब मुख्यमंत्री आवास तक जा पहुंचा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने अपने आपको QUARANTINE कर लिया है। उनकी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव आई हैं। गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट शुरू हो गया है। अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ शाम 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा।
ऑक्सीजन और बेड की कमी, 24 घंटे में गई 121 मरीजों की जान
राजस्थान में कोरोना के पिछले 24 घंटे के अंदर 16 हजार 89 केस मिले हैं। पहली बार 121 मरीजों की एक दिन में मौत हुई है। 27 दिनों में कोरोना के 2.13 लाख नए केस मिल चुके हैं। राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड 3 हजार 289 संक्रमित मिले और 21 मरीजों की मौत हुई है।इस बीच ऑक्सीजन और बेड की कमी के चलते हालात बेकाबू हो रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी के चलते जयपुर, बीकानेर, कोटा में 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जयपुर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार रात ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से 4 मरीजों की मौत हो गई। कोटा और बीकानेर में भी ऑक्सीजन के कमी के कारण 6 मरीजों की जान गई।
राज्य में एक सप्ताह के अंदर 1.07 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 599 लोगों की मौत हुई है। केसों की संख्या तेजी से बढ़ने की वजह से अस्पतालों में बेड की कमी भी बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें
- लाल किले के पास धमाकों से दहली दिल्ली, 8 की मौत, सड़क पर बिखरे जिस्म के टुकड़े, 7–8 गाड़ियां राख, पुलिस और NSG ने संभाली स्थिति
- महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ‘वंदे मातरम् 150’ के तहत आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने का अभियान
- दौसा में हज़रत सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह का उर्स संपन्न, चौखट पर उमड़ा अकीदत का सैलाब
- राज्यस्तरीय U-14 प्रतियोगिता के लिए भरतपुर टीम चयन की प्रक्रिया शुरू
- ‘मजबूत बनें, मजबूर नहीं’— आरडी कॉलेज में महिला सुरक्षा और कानूनी अधिकारों पर संवाद
- भरतपुर फिर से महकेगा, फरवरी में लगेगा मेगा फ्लावर शो | हरित बृज सोसायटी की बैठक में तैयारियों पर लगी मुहर
- वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में एकात्म मानवादर्शन की भूमिका | जयपुर में 15 नवंबर को डॉ. मोहनराव भागवत का व्याख्यान, स्वाई मानसिंह स्टेडियम में होगा आयोजन
- अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
- 3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
