मुंबई
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने एक बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उसने इस बैंक के 53.72 करोड़ रुपए के लेनदेन पर रोक लगा दी है। खाता खोलने में बड़ी गड़बड़ियां सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
मामला महाराष्ट्र की एक बैंक का है। सीबीडीटी ने बताया कि डिपार्टमेंट ने बैंक के मुख्यालय और इसके अध्यक्ष और डायरेक्टर के आवास पर 27 अक्टूबर को छापा मारा था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस बैंक के नाम को अपने बयान के साथ साझा नहीं किया है, लेकिन मीडिया तक पहुंची खबरों के अनुसार जिस बैंक के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है, उसका नाम ‘बुल्ढ़ाणा अरबन कोऑपरेटिव क्रेडिट बैंक’ (Buldana Urban Cooperative Credit bank) है।
बैंक कर्मचारियों ने ही भर दिए खाता खोलने के फार्म
बयान में कहा गया, ‘कोर बैंकिंग सोल्यूशन्स (CBS) पर बैंक आंकड़ों के विश्लेषण और छापे के दौरान अहम लोगों के बयानों से पता चला है कि बैंक अकाउंट खोलने में घोर अनियमितताएं बरती गईं। 1200 से अधिक बैंक अकाउंट इस शाखा में बिना पैन कार्ड के खोले गए। जांच से पता चला है कि ये बैंक खाते केवाईसी मानदंडों का पालन किए बिना खोले गए थे और सभी खाता खोलने के फॉर्म बैंक कर्मचारियों द्वारा भरे गए हैं।
खाता खुलने के सात दिनों के भीतर जमा हो गए 34.10 करोड़
इनमें एक साथ खोले गए सात सौ से अधिक ऐसे खातों की पहचान की गई जिनमें 34.10 करोड़ से अधिक नकदी खाते खुलने के सात दिनों के भीतर जमा की गई, खासतौर पर अगस्त 2020 से मई 2021 के बीच। बयान में कहा गया कि पूछताछ के दौरान बैंक के अध्यक्ष, सीएमडी और शाखा प्रबंधक खातों में जमा किए गए नकदी के स्रोतों के बारे में कुछ नहीं जानते थे। वह इसकी जानकारी नहीं दे सके कि आखिर यह खाता किसके नाम पर है और ये पैसे कहां से आए हैं।
नकदी के स्रोत का पता नहीं
बयान में कहा गया, ‘‘अध्यक्ष, सीएमडी तथा शाखा प्रबंधक नकदी जमा के स्रोतों के बारे में जानकारी नहीं दे सके और उन्होंने स्वीकार किया कि यह बैंक के एक निदेशक के कहने पर किया गया, जो एक नामी स्थानीय कारोबारी है। एकत्रित साक्ष्यों और दर्ज बयानों के आधार पर 53.72 करोड़ की पूरी राशि के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।’’
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
