Good news : रेलवे गैंगमैनों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, बोर्ड रात्रि भत्ता देने को भी हुआ तैयार

नई दिल्ली 

रेल प्रशासन 30 फीसद गैंगमैन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाने को तैयार हो गया है। चरणों में सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वेतनमान में वृद्धि की जाएगी। वेतन आयोग ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाकर 1900 रुपए  ग्रेड करने को कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचार‍ियों में बड़ी संख्या में गैंगमैन की भर्ती हुई है, अन्य चतुर्थ श्रेणी के पद पर कम संख्या में भर्ती होती है। रेलवे ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान 1800 रुपए ग्रेडपे निर्धारित कर रखा है। जबकि वेतन आयोग ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाकर 1900 रुपए  ग्रेड करने को कहा है। इस मामले को लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई है।

इस वार्ता के बाद रेलवे बोर्ड के अधिकारी प्रथम चरण में 30 फीसद चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाकर 1900 रुपए ग्रेड करने को तैयार हो गए हैं। चरणवार शेष चतुर्थ कर्मचारियों का वेतन मान बढ़ाया जाएगा। इसी तरह रात में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को रात्रि भत्ता देना बंद कर दिया गया था। इस मामले को लेकर रेल कर्मचारियों ने आंदोलन किया था। रेलवे बोर्ड कर्मचारियों  को रात्रि भत्ता  भी देने को तैयार हो गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?