भरतपुर के व्यापारियों का जिला सम्मलेन 5 को गोवर्धन में, समस्याओं पर करेंगे मंथन

भरतपुर 

पांच अक्टूबर को श्रीनाथ जी मंदिर, पूंछरी गोवंधन में होने वाले भरतपुर के व्यापारियों के जिला सम्मलेन में व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं पर मंथन कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस सम्मलेन को लेकर रविवार को भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की  भारत एजेन्सीज नुमाइश  रोड पर जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के सानिध्य में हुई बैठक में चर्चा की गई।

महासंघ के जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल के अनुसार प्रातः 08:30 बजे होने वाले इस सम्मलेन के मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता होंगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री विजय प्रकाश जैन करेंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष फोर्टी अरूण अग्रवाल, भरतपुर के संभागीय आयुक्त पी.सी पैरवाल, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,  जिला पुलिस अधिक्षक देवेन्द्र विश्नोई, नगर सुधार न्यास सचिव केके गोयल, जीसीओ सिटी सतीश वर्मा होंगे।

कार्यक्रम में भरतपुर जिले के समस्त व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष / मंत्री एवं जिले कि कार्यकारिणी के सदस्य सम्मलित होंगे। इस बार इस सम्मेलन को कोविड के कारण सूक्ष्म रूप में मनाया जा रहा है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए  जिले के पदाधिकारियों ने जिले के कुम्हेर, डीग, कांगा जुरहरा, पहाड़ी, गोपालगढ, सीकरी, नगर, नदबई, हलेना, छोंकरवाड़ा, भुसावर,वैर, बयाना, रुदावल, रूपवास, उच्चैन, सेवर आदि से सम्पर्क कर व्यापारियों से सम्मेलन में आने का आग्रह किया।

ये रहेगा कार्यक्रम
कार्यक्रम अनुसार प्रातः 7 बजे सभी संगठन के पदाधिकारी स्थानीय भारत ऐजेन्सी से अपने स्वयं के साधनों से श्रीनाथ जी मंदिर पूंछरी गोवर्धन प्रस्थान करेंगे जहां पर प्रातः 08:30 बजे से अभिषेक का कार्यक्रम निर्धारित है। तत्पश्चात् बालभोग प्रसादी तथा फूल बंगला एवं भजन गायन का कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक व्यापार महासघ सम्मेलन को बैठक एवं अतिथि सम्मान कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यवस्था हेतु कमेटियों का गठन किया गया है।

इन समस्याओं पर होगा मंथन
कार्यक्रम में जिले के व्यापारियों एवं उद्यमियों के हितों की रक्षा तथा अपनी शक्ति का एहसास शांतिपूर्ण ढंग से कराने , देश की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को मजबूत करने  तथा कोरोना काल व्यापारियों  को हुए आर्थिक नुकसान के लिये विशेष पैकेज आदि पर मंथन होगा।

इन बिंदुओं पर भी होगी चर्चा

  • राजनीति में भागीदारी
  • GST एकल बिंदु
  • पैट्रोल, डीजल को GST में लाने
  • FDI, वॉलमार्ट आदि का ऑनलाइन व्यापर
  • भरतपुर जिले को हेरीटेज सिटी का दर्जा
  • राजस्थान राज्य को सरसों उत्पादक क्षेत्र घोषित करने
  • व्यापारिक सामूहिक बीमा योजना
  • वायदा व्यापार पर रोक
  • आयकर एवं लाइसेंस पद्धति का सरलीकरण

भरतपुर में बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता
बैठक में भरतपुर जिले में बढ़ते अपराधों के बारे में जिला प्रशासन को सचेत करने तथा व्यापारियों के उत्पीड़न  के बारे में विशेष चर्चा होगी। इसके साथ-साथ भरतपुर के NCR में आने तथा संभाग बनने के बाद भी किसी प्रकार का कोई विकास नहीं होने पर विशेष पर्चा की जाएगी। आये दिन बजली, पानी की समस्या, चोरी, हत्याओं की घटनाओं के बारे में भी जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।

बैठक में जिलाध्य संजीव गुप्ता, महामंत्री नरेन्द्र मोयल, शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल, अशोक शर्मा, सीताराम अग्रवाल, मोहनलाल मितल, राकेश मित्तल, अमित अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता अनिल लोहिया, बन्दु भाई, जयप्रकाश बजाज, विपुल शर्मा, प्रमोद कुमार, सुधीर गुप्ता, विष्णु जैन बरलू जानू (स्वर्णकार) आदि उपस्थित थे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?