तीन दिन बंद रहेगा चौथमाता का मंदिर, नहीं हो पाएंगे दर्शन

चौथ का  बरवाड़ा (सवाईमाधोपुर )

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर के दर्शन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक तीन दिन के लिए बंद रहेंगे।

यह फैसला चौथ माता मंदिर ट्रस्ट ने जिला प्रशासन के आग्रह पर वार्षिक मेले पर भारी भीड़ को देखते हुए किया है। ट्रस्ट के मंत्री की सूचना के अनुसार कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चौथ माता मंदिर इन तीन दिनों तक बंद रहेगा। इस कारण भक्त चौथ माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?