भरतपुर
किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट ने कहा कि पांचना बांध के पानी पर भरतपुर का कानूनन अधिकार है और ये पानी प्रतिवर्ष मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह बांध केवल बाढ़ नियंत्रण के लिये ही बनाया गया था। गम्भीर नदी का पानी रोकने के लिये नहीं बनाया था। लेकिन मनमाने तरिके से भरतपुर का पानी रोक दिया गया। उसकी ऊंचाई भी भरतपुर जिले की जनभावनाओं को नजर अंदाज करते हुए बढ़ा दी गई।
इन्दल सिंह ने एक बयान में कहा कि जब बाढ़ और बर्बादी का खतरा होता हैं तब पांचना से पानी छोड़ दिया जाता है और जब जरूरत होती है तो मांगने पर एक बूंद पानी नदी में नहीं छोड़ा जाता। अचानक पानी छोड़ने से इस पानी का सदुपयोग भी नहीं हो पाता और पानी बेकार बहकर निकल जाता है और नुकसान उठाना पड़ता है। पानी के उपयोग हेतु सिंचाई विभाग को पर्यात बजट भी नहीं दिया जाता। उन्होंने अफसोस प्रकट करते हुऐ कहा कि पांचना के पानी का उपयोग करौली जिले की जनता भी नहीं कर पाती। कुछ लोगों की हठधर्मिता के कारण बांध में हर वर्ष बेकार ही पानी भरा रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भरतपुर जिले के लिये प्रतिवर्ष पानी छोड़ने की प्रक्रिया तय कर देनी चाहिये। ताकि लोगों को इस पानी का लाभ मिल सके तथा हर प्रकार के नुकसान और बर्बादी से बचा जा सके।
इंदल सिंह ने कहा कि अगर समय रहते हमारे जिले के राजनेता भी ध्यान देते तो आज पानी के लिये ये दिन नहीं देखने पड़ते। उन्होंने कहा कि भरतपुर डीग जिलों के राजनेताओं को भी पानी के मुद्दों को सुलझा कर सूखी पड़ी नदियों में पानी लाने का प्रयास करने चाहिये ताकि खेती को बचाया जा सके।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आगरा में फैक्ट्री मालिक की गला रेतकर नृशंस हत्या, ऑफिस में खून से लथपथ मिली लाश
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
