जयपुर
जयपुर (jaipur) में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी और प्रतिहारी को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह रिश्वत भूमि के सीमांकन के एवज में मांगी थी। ASP सुनील सिहाग और DSP नीरज भारद्वाज ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ जारी है। अब दोनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार पटवारी का नाम रीना सोयल और प्रतिहारी का नाम रोडूमल है औरं दोनों बस्सी में पदस्थापित हैं। रीना सोयल बस्सी के बराला में पटवारी थी और उसे खजुरियान ब्राह्मणान का अतिरिक्त प्रभार था। वहीं रोडूमल बराला में ग्राम प्रतिहारी के पद पर था।
NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा
भूमि सीमांकन के लिए जब पीड़ित से 45 हजार रुपये घूस की मांग की गई तो पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में जाकर कर दी। इस मामले में एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरा ने फौरन एसीबी की टीम को कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद डीआईजी कालूराम रावत के सुपरविजन में एएसपी सुनील सियाग के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इसके बाद टीम ने पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जिसमें एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा
गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें